mp-news:-टेरर-फंडिंग-मामले-में-भोपाल-में-एनआईए-की-10-जगह-छापेमारी,-11-को-हिरासत-में-लिया,-दो-को-छोड़ा
एनआईए। - फोटो : amar ujala विस्तार Follow Us राजधानी भोपाल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने रविवार सुबह आतंकी संगठन एचयूटी को फंडिंग और लोकल सपोर्ट उपलब्ध कराने को लेकर शहर में 10 जगह छापेमारी की। टीम ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें से एक महिला समेत दो लोगों को करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बाकी लोगों से पूछताछ जारी है।  एनआईए दिल्ली की टीम ने सुबह चार बजे शहर के अशोका गॉर्डन, ऐशबाग और जहांगीराबाद में 10 जगह कार्रवाई की। इसमें टीम ने जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा छह जगह छापेमारी की। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें शाहजहांनाबाद से समर नाम के व्यक्ति को उठाया। वहीं, जहांगीराबाद से नावेद और दूसरी जगह किराए से रही सबीना नाम की महिला को भी हिरासत में लिया। सबीना के साथ उसका देवर शोएब भी टीम के साथ गया। जानकारी के अनुसार इन लोगों पर अंतरराष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) को लोकल सपोर्ट और युवाओं को भर्ती करने गुप्त रूप से संगठन बनाने के लिए काम करने का आरोप है। इस मामले में एनआईए द्वारा एक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ से भी गिरफ्तार करके लाने की जानकारी है।  सबीना व एक अन्य को छोड़ा भोपाल में हिरासत में ली गई सबीना समेत दो लोगों को टीम ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बाकी लोगों से टीम की पूछताछ जारी है। इस मामले में स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं, एनआईए की तरफ से देर रात तक कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की तरफ से कोई बयान भी जारी नहीं किया गया।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एनआईए। – फोटो : amar ujala

विस्तार Follow Us

राजधानी भोपाल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने रविवार सुबह आतंकी संगठन एचयूटी को फंडिंग और लोकल सपोर्ट उपलब्ध कराने को लेकर शहर में 10 जगह छापेमारी की। टीम ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें से एक महिला समेत दो लोगों को करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बाकी लोगों से पूछताछ जारी है। 

एनआईए दिल्ली की टीम ने सुबह चार बजे शहर के अशोका गॉर्डन, ऐशबाग और जहांगीराबाद में 10 जगह कार्रवाई की। इसमें टीम ने जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा छह जगह छापेमारी की। पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें शाहजहांनाबाद से समर नाम के व्यक्ति को उठाया। वहीं, जहांगीराबाद से नावेद और दूसरी जगह किराए से रही सबीना नाम की महिला को भी हिरासत में लिया। सबीना के साथ उसका देवर शोएब भी टीम के साथ गया। जानकारी के अनुसार इन लोगों पर अंतरराष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) को लोकल सपोर्ट और युवाओं को भर्ती करने गुप्त रूप से संगठन बनाने के लिए काम करने का आरोप है। इस मामले में एनआईए द्वारा एक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ से भी गिरफ्तार करके लाने की जानकारी है। 

सबीना व एक अन्य को छोड़ा
भोपाल में हिरासत में ली गई सबीना समेत दो लोगों को टीम ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया। बाकी लोगों से टीम की पूछताछ जारी है। इस मामले में स्थानीय पुलिस के अधिकारियों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। वहीं, एनआईए की तरफ से देर रात तक कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की तरफ से कोई बयान भी जारी नहीं किया गया।

Posted in MP