दमोह के बस स्टैंड पर काफी देर तक सांडों की लड़ाई चलती रही। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
दमोह के बस स्टैंड पर रविवार दोपहर सैकड़ों यात्रियों के सामने दो सांड ऐसे लड़े कि उनकी लड़ाई देख यात्रियों की सांस हलक में अटक गई। यदि लड़ते हुए यह सांड दस कदम की दूरी पर बस स्टैंड के अंदर घुस जाते तो काफी बड़ी घटना हो सकती थी।
बता दें कि रविवार दोपहर रिमझिम वर्षा हो रही थी। उसी दौरान बस स्टैंड पर जहां जबलपुर जाने वाली बसें आती हैं उसी स्थान पर दो सांड आपस में लड़ पड़े। यहां उन्होंने लड़ते हुए पहले एक फलों का ठेला पलटा दिया, जिससे भगदड़ मच गई और बस के इंतजार में खड़े यात्री अपने आपको सुरक्षित करने दूसरे स्थान पर चले गए। इसके बाद दोनों सांड लड़ते हुए बीच सड़क पर आ गए। इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम गई। स्थानीय लोगों ने इन्हें भगाने का प्रयास किया तो वे उग्र हो गए। इसी दौरान एक हाथ ठेला चलाने वाला व्यक्ति वहां से गुजर रहा था उसने अपने ठेले को दोनों सांड़ों के बीच में कर दिया, लेकिन वह फिर भी नहीं रुके और एक सांड दूसरे को घसीटता हुआ ले गया। इससे एक बाइक भी गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई और दूसरे सांड़ ने भागने में ही अपनी भलाई समझी उसके भागते ही यह लड़ाई खत्म हो गई।
Comments