सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत गुणवत्तताहीन सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। कलेक्टर बालाघाट के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
गौरतलब है कि बैहर से कटंगी लगभग 10.60 किलोमीटर मार्ग का निर्माण 4 करोड़ 45 लाख 11 हजार रुपये में किया जाना था। जो निर्माण कार्य किया गया है, वह बहुत ही घटिया स्तर का है और कुछ निर्माण कार्य शेष था। जिस सड़क का निर्माण किया गया था वह उखड़ गई और उसमें बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए। इसके कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही थी। घटिया निर्माण के बावजूद भी अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से 80 प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया है।
इस संबंध में बैहर विधायक संजय उइके ने शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा द्वारा जांच के निर्देश दिए गए थे। जांच में निम्न स्तरीय कार्य तथा सुनियोजित तरीके से शासकीय राशि का दुरुपयोग करना पाया गया। बैहर पुलिस ने ग्वालियर की फर्म मेसर्स भारतीय बिल्डकॉन के मालिक एवं ठेकेदार उदय शर्मा मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण क्रियान्वयन इकाई के सहायक प्रबंधक अनिल गढ़वाल और उपयंत्री विनोद कुमार आर के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज को प्रकरण को विवेचना में लिया है।
Comments