सांकेतिक तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
नरसिंहपुर जिले में करेली थाना इलाके में एक युवक ने युवती पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। इसके बाद युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में ले लिया है।
करेली थानांतर्गत ग्राम कनवास निवासी 20 वर्षीय युवती पर टीकाराम पिता रामदयाल नामक युवक ने कुल्हाड़ी से प्राण घायल हमला कर दिया था। युवती को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नरसिंहपुर स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने रेलवे ट्रेक में खुलरी ग्राम के समीप ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों मामले में अलग-अगल प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
Comments