जून में सूचकांक 1.7 फीसदी बढ़े
लेबर ब्यूरो के द्वारा जारी जून 2023 महीने के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा जारी किया था. रिपोर्ट में मई 2023 की तुलना में जून में सूचकांक 1.7 फीसदी बढ़कर 136.4 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं, एक महीने के प्रतिशत परिवर्तन पर AICPI-IW संख्या में पिछले महीने मई की तुलना में 1.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. खाद्य और पेय पदार्थों में महंगाई दर बढ़ने के कारण मौजूदा सूचकांक में अधिकतम बढ़ोतरी का दबाव देखा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, चावल, गेहूं, आटा, अरहर दाल, मूंग दाल, ताजा मछली, पोल्ट्री चिकन, अंडा-मुर्गी, सेब, केला, बैंगन, गाजर, अदरक, फूलगोभी, हरी मिर्च, आलू, प्याज, टमाटर, जीरा, जीरा, सुपारी, कैजुअल वियर, कैनवास जूते, बर्तन, दवा के दाम में जून के महीने में वृद्धि हुई. हालांकि, सरसों तेल, पाम तेल सरजमुखी तेल, नारियल तेल, नींबू, आम, मिट्टी का तेल आदि की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इससे सूचकांक की वृद्धि पर रोक लगा है.
Comments