उमरिया में पुल बह जाने से कई गांवों का संपर्क टूट गया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
उमरिया जिले में बीते 48 घंटे से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के नुकसान भी सामने आने लगे हैं। ग्राम पंचायत पहड़िया से भिम्माडोंगरी मार्ग के मध्य बसाड़ नाले पर बना पुल बह गया। इससे सैकड़ों गांवों का संपर्क कट गया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में लगातार भीषण बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आवागमन अवरुद्ध हो गया है। कुछ ऐसे नदी-नाले हैं, जो उफान पर हैं। वैसे छोटे पुल बह तक गए हैं। जहां लोग परेशान हैं उनका आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। पाली जनपद के ग्राम पहड़िया भिम्माडोंगरी मार्ग के मध्य पुल बह जाने से सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया है। मार्ग पूरी तरह से अब बंद हो गया है, क्योंकि यहां से आवागमन करने का एकमात्र पुल ही विकल्प है। लोग परेशान हैं और आवागमन के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, फिर भी अभी तक प्रशासन ने मांगें नहीं सुनी हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे क्षेत्र का यह इकलौता मार्ग था जो कि दूसरे गांव से यहां तक कि शहर से जोड़ता था, लेकिन अब वह बह गया है। इसकी वजह से हमारा आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। ऐसे में हमें समस्या हो रही है।
Comments