विस्तार Follow Us
जबलपुर के नैनपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए हैं। जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है। बिल भुगतान कराने के काम के बदले सीएमओ ने पंद्रह हजार की घूस मांगी थी।
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने नैनपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजाराम वरठे को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। वरठे ने एक ठेकेदार से बिल का भुगतान करने के एवज में रुपयों की मांग की थी। हाईकोर्ट के गेट नंबर पांच के सामने लोकायुक्त ने ट्रैप किया है।
लोकायुक्त निरीक्षक स्वप्निल दास ने कहा कि नगर पालिका परिषद नैनपुर के एक ठेकेदार ने शिकायत की थी कि उसके बिल के भुगतान करने के एवज में सीएमओ राजा राम वरठे 15 हजार रुपये की घूस मांग रहे हैं। प्रारंभिक जांच के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देने की योजना बनाई। जैसे ही सीएमओ को रिश्वत के रंग लगे हुए नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments