अमर उजाला
Fri, 4 August 2023
Image Credit : सोशल मीडिया
अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान गई अंजू के परिवार की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं.
Image Credit : सोशल मीडिया
अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद स्पेशल ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है.
Image Credit : सोशल मीडिया
वहीं, इस घटना के बाद से अंजू का पूरा परिवार सदमे में हैं, खास कर अंजू के पिता गया प्रसाद तनाव से गिर गए है.
Image Credit : सोशल मीडिया
हाल ही में अंजू के पिता ने मीडिया के बार-बार मामले पर बयान लेने पर आत्महत्या करने की धमकी भी दी है.
Image Credit : सोशल मीडिया
अंजू के पिता ने कहा कि ‘कृपया कैमरा चालू मत करना, मैं बोल बोलकर थक चुका हूं। अगर नहीं मानोगे तो रस्सी से फांसी लगा लूंगा.’
Image Credit : सोशल मीडिया
गया प्रसाद का कहना है कि मैं बीते एक सप्ताह से अपनी बात कहते-कहते थक गया हूं, अब मेरी रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है.
Image Credit : सोशल मीडिया
अंजू के पाकिस्तान जाने की खबरों के वायरल होने के बाद अंजू के पिता को काम नहीं मिल रहा है, वहीं उसके भाई की नौकरी भी चली गई है.
Image Credit : सोशल मीडिया
अंजू का परिवार कपड़े सिलकर गुजारा करता है, जब से अंजू गई है उसके पिता का कहना है कि काम मिलना बंद सा हो गया है.
Image Credit : सोशल मीडिया
राजनीति में होती सीमा हैदर तो कैसे दिखती, देखिए AI जेनरेटेड इमेज
Read Now
Comments