सब्जी मंडी से टमाटर गायब – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
संपूर्ण देश सहित मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में टमाटरों के भाव लगभग दो से तीन माह से आसमान छू रहे हैं। राजगढ़ जिला मुख्यालय पर टमाटरों की कीमत 280 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है। जो कि प्रदेश की राजधानी से भी अधिक है।
ऐसे में राजगढ़ के स्थानीय दुकानदारों ने टमाटर खरीदना ही छोड़ दिया है। उनका कहना है कि मंडी में टमाटर का एक कैरेट चार हजार रुपये में खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में टमाटर ग्राहकों को कैसे बेच सकते हैं और क्या ही मुनाफा कमाएंगे। इसलिए हमने टमाटर रखना ही छोड़ दिया है। ऐसे में गिने-चुने दुकानदार ही टमाटर बेच रहे हैं। ऐसे में कुछ मन मुताबिक दामों पर बेच रहे हैं, जिसकी अधिकतम कीमत 280 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बताई जा रही है।
वहीं, टमाटर के बढ़ते हुए भाव से ग्राहक भी हैरान-परेशान हैं। टमाटर गिनी-चुनी जगह पर मिल रहे हैं। कई लोग मर्जी के मुताबिक कीमत पर टमाटर बेच रहे हैं। ग्राहकों का कहना है कि टमाटर के दाम क्यों और किसलिए बढ़े हुए हैं, यह समझ से परे है। इनकी अधिकतम कीमत 20 से 40 रुपये प्रति किलो होनी चाहिए। इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि हर सब्जी टमाटर मांगती है, लेकिन इस महंगाई के दौर में टमाटर खरीद ही नहीं सकते हैं।
Comments