दमोह जिले में आई बाढ़ में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने बचाया। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश कई इलाकों में परेशानी बढ़ा रही है। दमोह जिले जबेरा ब्लॉक के भदर हितर्वा नाला में भीषण बाढ़ आ गई। इससे ग्राम पंचायत बंशीपुर सहित तांवरी और सैकड़ों घर बाढ़ के पानी में डूब गए। तांवरी का मंगला टोला के लोग बाढ़ से घिर गए थे। टापू बने मंगला टोला बाढ़ में फंसे दर्जनों घर के सैकड़ों लोगों का दमोह से आई एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर नाव के सहारे बाहर निकाला।
बता दें कि भदर हितर्वा नाला के बीच टापू में बसे इस गांव को बाढ़ के पानी ने घेर लिया था। इसकी सूचना मिलने पर जनपद सीईओ डॉ. आरपी पटेल मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ प्रमुख प्राची दुबे और टीम को लेकर गांव पहुंचीं और नाव व अन्य संसाधनों के सहारे सभी को बाहर निकाला। जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी मौके पर पहुंचे और लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू का जायजा लेते हुए बाढ़ पीड़ित लोगों को खाने, पीने की सामग्री वितरित कराई।
जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. सुजान सिंह भी जनपद सीईओ के साथ बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए पूरे समय मौजूद रहे। इसके बाद कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसपी राकेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद, खाने-पीने के सामान इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लिया और बाढ़ आपदा पर निगरानी रखने के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीओ मनरेगा शिवाजी, एपीओ जबेरा, थाना प्रभारी इंदिरा सिंह ठाकुर सहायक सचिव धनराज सिंह मौजूद रहे।
Comments