न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डिंडौरी/दतिया Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 03 Aug 2023 06: 59 PM IST
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। कई नदियां उफान पर हैं। नर्मदा भी रौद्र रूप दिखा रही है। डिंडोरी में ऊंचाई करीब 22 फीट ऊंचा पुल डूब गया है। सैंकडों ग्रामों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।
डिंडोरी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर से बह रही है और जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे में नर्मदा नदी पर बना पुल बाढ़ में पूरी तरह से डूब गया है। इसके चलते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। बता दें जोगी टिकरिया गांव में स्थित नर्मदा नदी पर बना यह पुल अंग्रेजों के जमाने का है, जिसकी ऊंचाई करीब 22 फीट के आसपास है, जो बाढ़ में पूरी तरह से डूब चुका है। नर्मदा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले वक्त में स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है।
जिला मुख्यालय स्थित नर्मदा तट पर बने घाट व मंदिर जिनके कुछ हिस्से सुबह तक नजर आ रहे थे वो भी अब पूरी तरह से डूब गए हैं। नर्मदा के विकराल रूप को देखने लोगों का हुजूम उमड़ रहा है तो वहीं प्रशासन ने मौके पर एसडीआरएफ एवं होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है। जिले में नर्मदा समेत सहायक नदियां उफान पर चल रही हैं, जिसके कारण सैकड़ों ग्रामों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। मूसलाधार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है तो किसानों को अपनी फसल की चिंता सता रही है।
स्कूलों में अवकाश घोषित
डिंडौरी में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश एवं जल भराव के चलते कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले की समस्त शासकीय अशासकीय स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि पिछले 48 घंटे से जिले में अत्यधिक बारिश हो रही है। जगह-जगह जल भराव की स्थिति और छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समस्त कक्षा एक से बारहवीं तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय में 4 अगस्त के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। अगर बारिश का दौर ऐसे ही चलता रहा तो फिर विचार किया जा सकता है।
दतिया में छह घंटे झमाझम
दतिया में गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। छह घंटे लगातार पानी गिरा है। इससे सरकारी दफ्तरों-मकानों में पानी भर गया है। करीब 6 घंटे की मूसलाधार बारिश में नदी और नाले उफान पर हैं। भांडेर की सीमा में आने वाली पहुज नदी उफान पर है। जहां से हजारों लोग प्रतिदिन पहुज नदी रपटा पुल से निकलते हैं। मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लिए रपटा पुल से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही पर पूर्णता रोक लगा दी गई है। पहुज नदी के बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है। पुल से निकलने वाले लोगों को पुल पार करने की अनुमति नहीं दी है।
Comments