पुलिस गिरफ्त में आरोपी। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एक अलग तरह की ठगी का मामला सामने आया है। दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को राहत राशि देने के नाम पर कलेक्टर ऑफिस बुलाया और 54 हजार की ठगी कर ली। बाद में पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो वो कोतवाली थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सिंगरौली जिले कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हर्रा चंदेल में रहने वाली लड़की ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी राहत राशि शासन स्तर से मिलने वाली थी। इसी बात की जानकारी आरोपी को लग गई। फिर उसने ठगी करने का एक प्लान तैयार किया। दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता के पिता को फ़ोन किया- बोला मैं डीएम आफिस से अधिकारी बात कर रहा हूं, तुम्हारी लड़की का अपराध से संबंधित राहत राशि निकलने वाली है। आप 55000 रुपये लेकर कलक्ट्रेट आ जाओ। पीड़ित को भी इस बात का शक नहीं हुआ कि वह कोई अधिकारी नहीं बल्कि ठग है। इसके बाद पीड़ित परिवार का सदस्य पैसे लेकर डीएम ऑफिस के आसपास पोस्टमार्टम घर के पास पहुंच गए। ठग ने डीडी बनवाने के नाम पर 54 हजार रुपये की राशि ली और रफाचक्कूर हो गया। जिसके बाद पीड़ित को शक हुआ तो कोतवाली थाने में आकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया।
Comments