खरमेर नदी का दृश्य – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। अमरपुर इलाके में खरमेर नदी से बाढ़ का पानी पुलों के ऊपर से बह रहा है, जिसके कारण अमरपुर जाने वाले सभी रास्तों पर आवागमन बंद हो गया है।
अमरपुर जनपद मुख्यालय के आधे से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। वहीं, कुछ लापरवाह बाइक सवार बाढ़ से उफना रहे पुल को पार करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं शहपुरा इलाके में मूसलाधार बारिश के चलते जिले का सबसे बड़ा बिलगढ़ा बांध पानी से लबालब भर गया है, जिसकी वजह से बांध का एक गेट खोलना पड़ा है। गेट खोलने के पहले जल संसाधन विभाग के द्वारा निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर सचेत रहने की हिदायत दी गई है।
तेज बारिश के चलते क्षेत्र में जन-जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, जिले के जलप्रपातों का नजारा मनमोहक हो गया है। मेहदवानी इलाके में स्थित किकरकुंड वाटरफाल की खूबसूरती देखते लायक है। नेवसा जलप्रपात को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आर रहे है।
Comments