पुलिस स्टेशन भेड़ाघाट – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की लहार तहसील में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भेड़ाघाट थानान्तर्गत आने वाले जंगल में महिला व पुरुष ने पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। महिला की उम्र पुरुष से अधिक थी। महिला के गायब होने से एक सप्ताह पहले उसके पति ने भी फांसी लगातार आत्महत्या की थी। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।
भेड़ाघाट थाना प्रभारी के मुताबिक, धुआंधार व भेड़ाघाट के बीच बटियाघाट क्षेत्र स्थित जंगल में अधेड़ पुरुष तथा महिला की लाश एक पेड़ पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमॅार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुरुष सिर्फ लंगोट पहने हुए था, जिसके बाल व दाढ़ी बढ़ी हुई थी। महिला साड़ी पहने हुए थी। मृतकों के पास मिले आधार कार्ड से ही उन दोनों की पहचान हो पाई। पुरुष अविवाहित तथा महिला विवाहित थी।
जानकारी के मुताबिक, दोनों अपने खेत से गायब हुए थे। महिला लगभग 15 दिन पहले घर से बिना बताये निकल आई थी। महिला के पति ने 26 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। घटना के संबंध में दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।
Comments