सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के पास उत्पात मचाते असामाजिक तत्व – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
ग्वालियर जिले में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर एक बार फिर से मामला गरमा गया है। अज्ञात असामाजिक तत्व के युवकों ने उत्पात मचाया है। आधा दर्जन से अधिक लोग बाइक से प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और वहां रखे बैरिकेड्स को धकेल कर प्रतिमा स्थल पर चढ़कर टीन शेड उखाड़ दिए। शिला पट्टिका पर गुर्जर नाम के शब्द को हटाने का प्रयास किया है। उत्पातियों की हरकत चिरवाई नाके पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज से पुलिस प्रतिमा स्थल पर तोड़फोड़ करने वालों को पहचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है। घटना को लेकर गुर्जर समाज के लोग थाने पर हंगामा कर धरने पर बैठ गए थे, आला अधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद वे माने। गुर्जर समाज के लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानिए क्या है मामला
कंपू थाना क्षेत्र के चिरवाई नाके के चौराहे पर लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर गुर्जर और राजपूत क्षत्रिय समाज में टकराव है। दोनों के बीच विवाद ना हो इसलिए कोर्ट के आदेश पर प्रतिमा स्थल पर आना जाना प्रतिबंधित है। निगरानी के लिए पुलिस का स्थाई प्वॉइंट लगाया गया है। लेकिन कुछ दिनों से प्रतिमा स्थल की निगरानी के लिए लगाई गई फोर्स गायब था। इसकी भनक लगने पर ही उत्पातियों ने बेधड़क होकर प्रतिमा स्थल पर उत्पात मचाया। प्रतिमा स्थल पर बाइक से करीब आठ से 10 असामाजिक तत्व के लोग आए। प्रतिमा स्थल के पास बाइक खड़ी की। कुछ युवकों ने प्रतिमा स्थल के पास लगे बैरिकेड्स धकेले। फिर एक युवक प्रतिमा स्थल पर चढ़ा वहां टीन खींचकर उखाड़कर फेंका। करीब 10 मिनट उत्पात मचाने के बाद यह लोग भाग गए। उस वक्त चिरवाई नाके पर लोगों की आवाजाही थी। लेकिन उत्पात मचाने वालों को इससे फर्क नहीं पड़ा। चौराहे के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।
जब पुलिस की एफआरवी 45 को प्वॉइंट मिला कि प्रतिमा स्थल पर कुछ लोगों ने उत्पात मचाया है। प्रतिमा स्थल पर नाम पट्टिका के सामने टीन शेड लगा था, उसे उखाड़ा और बैरिकेडस फेंक दिया है। उत्पात मचाने वालों ने इस हरकत का वीडियो भी बनाया। उस पर अभद्र कमेंट भी किए। फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो को डिलीट कर दिया। जब देर रात इस बात की भनक गुर्जर समाज के लोगों को लगी तो वे थाने पर जा पहुंचे, जहां उन्होंने नारेबाजी कर थाने का घेराव कर दिया और धरने पर बैठ गए। गुर्जर समाज का आरोप है कि उत्पात मचाने वालों ने प्रतिमा पर लगी पट्टिका से गुर्जर-शब्द मिटाने की कोशिश की है और ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। हंगामे की खबर लगते ही अधिकार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने हंगामा कर रहे गुर्जर समाज के लोगों को ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद गुर्जर समाज के लोग शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अज्ञात असामाजिक तत्व के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
वहीं, घटना को लेकर ग्वालियर ASP ऋषिकेश मीणा का कहना है कि अज्ञात असामाजिक तत्व के युवकों ने उत्पात मचाया है। आधा दर्जन से अधिक लोग बाइक से प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और वहां रखे बैरिकेड्स को धकेलकर प्रतिमा स्थल पर चढ़कर टीन शेड उखाड़ दिए। शिला पट्टिका पर गुर्जर नाम के शब्द को हटाने का प्रयास किया है। उत्पातियों की हरकत चिरवाई नाके पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। न्यायालय में मामला विचाराधीन है सभी से निवेदन है कि ऐसी हरकत ना करे जिससे विवाद बढ़े। एक युवक को हिरासत में लिया था, उससे पूछताछ की जा रही है।
Comments