स्कूटी की डिग्गी खोलकर देखता हुआ पीड़ित – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
दमोह में मंगलवार दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के टंडन बगीचा स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर खड़ी एक स्कूटी से दो युवाओं ने दिनदहाड़े 50 हजार रुपये निकाल लिए। जैसे ही स्कूटी मालिक ने देखा और वह दौड़ा तो दोनों युवक भाग गए। हालांकि, एक युवक पकड़ा गया, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा जमकर पीटा गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले किया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि फुटेरा वार्ड चार निवासी मनोज साहू ने बताया कि वह अपने पिता के साथ स्टेट बैंक से एक लाख 80 हजार रुपये निकालकर एचडीएफसी बैंक में जमा करने ले जा रहा था। रुपयों की गड्डी स्कूटी की डिग्गी में रखी थी। वह बैंक पहुंचे और स्कूटी बाहर खड़ी कर दोनों लोग अंदर चले गए। वहां पहले से दो युवक मुंह बांधे खड़े थे, जो डिग्गी से पैसे निकालने लगे। जैसे ही पीड़ित की नजर पड़ी तो दोनों युवक भाग निकले और पीड़ित चिल्लाना शुरू कर दिया।
इसके बाद एक युवक को पकड़ लिया गया, जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। लेकिन उसका साथी भाग गया। मनोज ने बताया कि डिग्गी से 50 हजार रुपये गायब हैं। जबकि एक लाख 30 हजार रुपये उसी में रखे मिले। वह युवक को पकड़कर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सुपुर्द कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। स्कूटी से पैसे निकालने की पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments