भाजपा की चुनावी तैयारियां – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में चार माह का समय बचा है। इससे पहले दोनों प्रमुख भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई हैं। कांग्रेस का वचन पत्र तैयार हो गया है। अब भाजपा ने भी अपनी घोषणा पत्र समिति गठित कर दी है। समिति की पहली बैठक मंगलवार को भोपाल में भाजपा मुख्यालय में होगी।
भाजपा ने घोषणा पत्र समिति का प्रमुख पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को बनाया है। वे ही समिति की बैठक लेंगे। समिति की बैठक में चुनाव को लेकर होने वाली घोषणाओं पर बैठक में चर्चा होगी। इसमें घोषणा पत्र में मुद्दों को शामिल करने के लिए भाजपा सुझाव लेगी। वहीं, समिति प्रदेश कांग्रेस की पांच गारंटियों की काट ढूंढेगी और कांग्रेस के चुनावी वादों को जवाब देने की रणनीति बनाएगी।
Comments