चक्काजाम करतेे छात्र छात्राएं – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
इंदौर केे स्वामी विवेकानंद स्कूल के छात्र की हत्या को लेकर स्कूल के विद्यार्थियों में रोष है। उन्होंने सोमवार को अपने ही स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और स्कूल के सामने सड़क पर बैठकर वाहन रोकने लगे। छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर नाराज थे शिकायत के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ एक्शन लिया जाता तो छात्र समर्थ की जान बच सकती थी।
समर्थ की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई,क्योकि उसने आरोपी छात्र का स्कूल में सिगरेट पीते हुए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था।विद्यार्थियों ने स्कूल प्राचार्य मनोज खोपकर के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन वे घटना के बाद ही छुट्टी पर चले गए और विद्यार्थियों का सामना करने नहीं पहुंचे। सोमवार सुबह स्कूल खुला। विद्यार्थी स्कूल पहुंचे, लेकिन कक्षाएं अटेंड नहीं की। वे पहले परिसर में खड़े होकर प्राचार्य केे खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जब प्राचार्य छात्र के सामने नहीं आए तो उन्होंने स्कूल के बाहर सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
ट्रैफिक बाधित होने की जानकारी मिलने के बाद तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा मौके पर पहुंचे और चक्काजाम कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि वे आरोपी छात्र को कड़ी सजा दिलाएंगे। इसके अलावा समय-समय पर स्कूल में भ्रमण कर जांच भी की जाएगी। इसके बाद छात्रों ने चक्काजाम समाप्त किया।
यह है मामला
तुकोगंज थाना पुलिस के शासकीय स्वामी विवेकानंद स्कूल में शुक्रवार को 11 वीं कक्षा में सिगरेट पीने की शिकायत 12वीं के छात्र समर्थ कुशवाह ने शिक्षक से की थी। छात्र स्कूल परिसर में छुपकर सिगरेट पीता था। शिक्षक ने सिगरेट पीने वाले छात्र को डांटा तो उसने बदला लेने का फैसला लिया। समर्थ ने सिगरेट पीते हुए उसका वीडियो बना लिया था। गुस्से से भरे 11 वीं के छात्र ने 12 वीं के छात्र की चाकू मार दिया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रात को उसने दम तोड़ दिया।
दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। शिकायत करने के बाद आरोपी ने समर्थ को बाहर बुलाया। समर्थ बाहर आया तो आरोपी ने उससे शिकायत की बात पर विवाद शुरु कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य छात्रों ने विवाद टालने की कोशिश की। आरोपी छात्र कह रहा था कि तूने मेरी शिकायत क्यों की। इसके बाद आरोपी ने चाकू निकाला और समर्थ पर वार कर दिया। इसके बाद अन्य छात्र उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
Comments