प्रतिबंधित पक्षियों का शिकार करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शाजापुर जिले के शुजालपुर से करीब नौ किलोमीटर दूर हिरण संरक्षण क्षेत्र जेठड़ा से छह शिकारियों को वन विभाग के अमले ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी कंजर समुदाय के हैं। सभी माधवपुर कंजरडेरा के निवासी बताए जा रहे हैं। शिकार कर प्रतिबंधित पक्षी को मारने के मामले में वन विभाग के अमले ने यह कार्रवाई की है। 30 मृत पक्षी भी मिले हैं। गिरफ्त में आए आरोपी मुस्कराते हुए नजर आये।
दोपहर 2: 00 बजे वैकल्पिक पौधारोपण क्षेत्र जेठडा के सेक्टर चार के पास फेंसिंग के अंदर एक व्यक्ति तथा बाहर चार व्यक्ति गुलेल से शिकार करते हुए देख वन विभाग को सूचना मिली। अमले के पहुंचने से पहले ही आरोपियों ने शिकार से प्रतिबंधित पक्षी फाख्ता (होला कबूतर) को निशाना लगाकर मार गिराए।
शिकारियों ने कुछ देर में ही 30 पक्षियों को मारकर गिरा दिया। सभी शिकारी शाम को पार्टी करने के लिए इन पक्षियों को मारने पहुंचे थे। वन विभाग के अमले ने कुल छह लोगों को तीन बाइक व एक गुलेल के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। शिकारियों के पास से मृत अवस्था में मिले 30 पक्षी भी जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेजे गए हैं।
पकड़े गए सभी आरोपी कंजर टेरा माधोपुर के निवासी बताए गए। पुलिस इंक्वायरी कर आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाश कर रही है। जिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें टोनू पिता चरत सिसोदिया (18), पंकज पिता रामबाबू हाड़ा (25), सुनील पिता झंडेल चौहान (23), अरुण पिता पलटन हाड़ा (30), गंगाराम पिता मोहन हाड़ा (55), अजय झंडेल सहित कुल छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
Comments