न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Mon, 31 Jul 2023 07: 22 PM IST
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
प्रशासनिक कार्य सुविधा को देखते हुए 34 भारतीय पुलिस सेवा (IPS ) के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इस आदेश में कई जिलों के एसपी और एएसपी बदले गए हैं। तबादले – फोटो : amar ujala
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश पुलिस से दो स्पेशल डीजी होमगार्ड के पवन जैन व ट्रेनिंग के मुकेश कुमार जैन और जेएनपीए सागर के एडीजी सुशोभन बनर्जी आज रिटायर हो गए जिनके स्थान पर सोमवार को सुबह विजिलैंस एडीजी सुषमा सिंह और नारकोटिक्स एडीजी डॉ. एसडब्ल्यू नकवी स्पेशल डीजी बना दिए गए हैं। शाम को आठ जिलों में एसपी के साथ सुबह स्पेशल डीजी बनीं सुषमा सिंह सहित 34 आईपीएस की नई पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। देखिये कौन-कौन प्रभावित हुए आईपीएस।
सोमवार को सुबह आज 1989 बैच की सुषमा सिंह और 1990 बैच के डॉ. एसडब्ल्यू नकवी को राज्य शासन ने स्पेशल डीजी बनाए जाने के आदेश जारी किए थे। नकवी 31 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। दोनों अधिकारियों को सुबह के आदेश में वर्तमान पदस्थापना स्थल पर ही स्पेशल डीजी बनाया गया था, लेकिन शाम को 34 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। इसमें सुषमा सिंह की पदस्थापना स्पेशल डीजी लोक अभियोजन की गई।
डीजी जेल अरविंद कुमार डीजी होमगार्ड बने
डीजी होमगार्ड पवन जैन के आज रिटायर हो जाने के बाद उनके स्थान पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी महानिदेशक जेल अरविंद कुमार को डीजी होमगार्ड बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। 1989 बैच के डीजी लोक अभियोजन राजेश चावला को डीजी जेल बनाकर भेजा गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1992 बैच के अधिकारी पवन श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता की पदस्थापना दी गई है। यहां अभी तक सुषमा सिंह पदस्थ थीं।
आठ जिलों के एसपी बदले
34 आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश में आठ जिलों को नए एसपी भी दिए गए हैं। 2016 बैच की रिटायर आईएएस बीआर नायडु की बेटी निवेदिता को उमरिया जिले में एसपी बनाया है। वहीं, रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को हटाकर पीएचक्यू कर दिया है तो बुरहानपुर से राहुल कुमार लोधा को रतलाम भेजा गया था। राहुल कुमार लोधा की बुरहानपुर जंगल में अतिक्रमण को लेकर डीएफओ से पटरी नहीं बैठ पाई थी लेकिन राज्य शासन ने उन्हें छोटे जिले से मालवा के बड़े जिले रतलाम की जिम्मेदारी दी है। सिद्धार्थ बहुगुणा के ही बैचमेट दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह को सिवनी जिले की कमान सौंपी गई है। 2014 बैच के भोपाल पुलिस उपायुक्त साईं एस थोटा को बुंदेलखंड के महत्वपूर्ण जिले पन्ना में एसपी बनाया है। पन्ना जिले के एसपी धर्मराज मीणा को दमोह बनाकर भेजा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को स्वतंत्र प्रभार
सोमवार को जारी आदेश में तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के प्रमोटी आईपीएस को स्वतंत्र रूप से प्रभार सौंपते हुए जिलों में एसपी की कमान सौंपी गई है। इनमें बुरहानपुर में देवेंद्र कुमार पाटीदार तो श्योपुर में रायसिंह नरवरिया और आलीराजपुर में राजेश व्यास को यह जिम्मेदारी दी गई है।
क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना 1 अरविन्द कुमार (1988) डीजी जेल डीजी होमगार्ड 2 राजेश चावला (1980) डायरेक्टर, लोक अभियोजन डीजी जेल 3 सुषमा सिंह (1989) स्पेशल डीजी, सतर्कता, पीएचक्यू डायरेक्टर, लोक अभियोजन 4 पवन कुमार श्रीवास्तव (1992) एडीजी, पीएचक्यू एडीजी, सतर्कता, पीएचक्यू 5 चन्द्रशेखर सोलंकी (2006) डीआईजी, इंदौर ग्रामीण रेंज डीआईजी, खरगौन रेंज 6 सिद्धार्थ बहुगुणा (2010) एसपी, रतलाम एआईजी, पीएचक्यू 7 विनीत कपूर (2010) डीसीपी, भोपाल एआईजी, पीएचक्यू 8 विजय खत्री (2010) डीसीपी, (ज़ोन 4) भोपाल सेनानी, दूसरी वाहिनी, ग्वालियर 9 विनीत कुमार जैन (2010) सेनानी, 5वी वाहिनी, मुरैना सेनानी, 13वीं वाहिनी, ग्वालियर 10 राकेश कुमार सिंह (2010) एसपी दमोह एसपी सिवनी 11 किरणलता केरकेट्टा (2010) एसपी देहात भोपाल एआईजी, पीएचक्यू 12 राहुल कुमार लोधा (2011) एसपी बुरहानपुर एसपी रतलाम 13 असित यादव (2011) सेनानी, दूसरी वाहिनी, ग्वालियर सेनानी, पांचवीं वाहिनी, मुरैना 14 प्रमोद कुमार सिन्हा (2012) एसपी, उमरिया एसपी, देहात भोपाल 15 साईकृष्ण एस. थोटा (2014) डीसीपी ज़ोन-1 एसपी, पन्ना 16 वाहनी सिंह (2014) सेनानी, 8वीं वाहिनी, छिन्दवाड़ा एआईजी, पीएचक्यू 17 धर्मराज मीना (2015) एसपी पन्ना एसपी दमोह 18 निवेदिता नायडू (2015) सेनानी, 35वीं वाहिनी, मंडला एसपी उमरिया 19 हंसराज सिंह (2016) एसपी अलीराजपुर डीसीपी (आसूचना एवं सुरक्षा) इंदौर 20 हितिका वासल (2017) एसपी, देहात इंदौर एसपी, पीआरटीएस 21 मृगाखी डेका (2018) डीसीपी (ट्रैफिक) भोपाल एआईजी, पीएचक्यू 22 आलोक कुमार (डीडी-95) एसपी श्योपुर सेनानी, 18वीं वाहिनी, शिवपुरी 23 रामजी श्रीवास्तव (डीडी-95) एसपी सिवनी डीसीपी, ज़ोन-1 भोपाल 24 विनोद कुमार (डीडी-96) एएसपी गुना सेनानी, 35वीं वाहिनी, मंडला 25 सुनील कुमार मेहता (डीडी-96) एसपी विशेष शाखा, उज्जैन एसपी, देहात इंदौर 26 वीरेन्द्र जैन (डीडी-96) एसपी, ईओडब्ल्यू रीवा सेनानी, 8वीं वाहिनी, छिंदवाड़ा 27 देवेन्द्र कुमार पाटीदार (डीडी-96) एएसपी धार एसपी बुरहानपुर 28 रायसिंह नरवरिया (डीडी-96) एएसपी मुरैना एसपी श्योपुर 29 सुन्दर सिंह कनेश (डीडी-96) एएसपी नीमच डीसीपी, ज़ोन-4, भोपाल 30 राजेश व्यास (डीडी-97) एडीसीपी, ज़ोन-2, इंदौर एसपी अलीराजपुर 31 पद्म विलोचन शुक्ला (डीडी-97) उप-सेनानी, 15वीं वाहिनी, इंदौर डीसीपी (ट्रैफिक) भोपाल 32 सुधीर कुमार अग्रवाल (डीडी-97) एसपी-साइबर, ग्वालियर डीसीपी, भोपाल 33 पंकज कुमार पांडे (डीडी-97) एसपी अजाक ग्वालियर डीसीपी, ज़ोन-3, इंदौर 34 संजय कुमार अग्रवाल (डीडी-97) एएसपी जबलपुर एआईजी, पीएचक्यू रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments