छिंदवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे मनोज पुष्प – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश शासन द्वारा रविवार की देर रात कलेक्टरों की स्थानांतरण सूची जारी की गई। जिसमें पिछले नौ महीने से छिंदवाड़ा कलेक्टर रही शीतला पटेल का छिंदवाड़ा से स्थानांतरण कर दिया गया है। वहीं, उप सचिव महिला बाल विकास व वणिज्यिक कर विभाग तथा प्रबंध संचालक, महिला वित्त एवं विकास निगम भोपाल के अतिरिक्त प्रभाव पर पदस्थ मनोज पुष्प को छिंदवाड़ा कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि मनोज पुष्प इसके पहले भी छिंदवाड़ा में एसडीएम का कार्यभार संभाल चुके हैं। सरकार द्वारा इस बार उन्हे छिंदवाड़ा का कलेक्टर बनाया गया है। बता दें साल 2003 में वे उमा भारती सरकार में छिंदवाड़ा में एसडीएम पद पर रह चुके हैं।
राजनीतिक उठापटक के बीच हुआ तबादला
आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने हैं इससे पहले राजनीतिक उठापटक के बीच छिंदवाड़ा कलेक्टर शीतला पटेल को छिंदवाड़ा कलेक्टर पद से स्थानांतरित कर भोपाल सीएम कार्यालय में पदस्थ किया गया है, उनकी पदस्थापना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।
Comments