jabalpur:-डकैती-के-लिए-सॉफ्ट-टारगेट-पॉश-एरिया-नेपियर-टाउन,-वृद्ध-दंपती-के-घर-हुई-वारदात
जबलपुर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। - फोटो : सोशल मीडिया विस्तार Follow Us जबलपुर शहर के पॉश एरिया की सूची में शामिल नेपियर टाउन डकैतों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गया है। शनिवार रात ऑटो पॉर्ट्स व्यापारी के घर को डकैतों ने निशाना बनाया। पूर्व में हुई डकैती की वारदात की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझ पाई है और अब डकैत दंपती को घायल कर 15 तोला सोना तथा 20 हजार रुपये उड़ा ले गए। ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार के अनुसार नेपियर टाउन मुस्कान हाईट्स के समीप ऑटो पॉर्ट्स व्यापारी दलजीत टूटेजा (60) का मकान है। वे घर में अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे। बेटी का विवाह हो गया है और बेटा विदेश में है। शनिवार रात उनके घर के पीछे स्थित ग्रिल काटने के बाद खिड़की तोड़कर लगभग 6 से 8 हथियार से लैस डकैत घुस गए। डकैतों ने टूटेजा की पत्नी के सिर पर कट्टे की बट से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। इसे बाद वृद्ध के साथ भी मारपीट करते हुए घर में रखा 15 तोला सोना तथा 20 हजार रुपये नगद ले गए। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया जा रहा है। अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पूर्व में भी नेपियर टाउन निवासी राजकुमार गुप्ता तथा अग्रवाल परिवार के घर डकैती घटित हुई थी। दोनों डकैती की वारदातें पुलिस के लिए असुलझी पहली बनी हुई हैं। इस बार भी पूर्व की तरफ डकैत रेलवे ट्रेक से होते हुए आए और वारदात को अंजाम देने के बाद उसी मार्ग से भाग गए। पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान कोतवाली तथा लार्डगंज पुलिस से डकैती की योजना बनाते हुए पांच युवकों को हथियार सहित पकड़ा था। प्रकरण में आरोपी बनाए गए आरोपियों ने न्यायालय में फुटेज पेश कर बताया था कि उन्हें घर से पुलिस उठाकर ले गई थी। इस आधार पर आरोपियों को न्यायालय से जमानत का लाभ मिल गया था। विभाग में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि असली डकैती होने पर पुलिस के हाथ खाली रहते हैं।  

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जबलपुर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। – फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार Follow Us

जबलपुर शहर के पॉश एरिया की सूची में शामिल नेपियर टाउन डकैतों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन गया है। शनिवार रात ऑटो पॉर्ट्स व्यापारी के घर को डकैतों ने निशाना बनाया। पूर्व में हुई डकैती की वारदात की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझ पाई है और अब डकैत दंपती को घायल कर 15 तोला सोना तथा 20 हजार रुपये उड़ा ले गए।

ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवार के अनुसार नेपियर टाउन मुस्कान हाईट्स के समीप ऑटो पॉर्ट्स व्यापारी दलजीत टूटेजा (60) का मकान है। वे घर में अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे। बेटी का विवाह हो गया है और बेटा विदेश में है। शनिवार रात उनके घर के पीछे स्थित ग्रिल काटने के बाद खिड़की तोड़कर लगभग 6 से 8 हथियार से लैस डकैत घुस गए।

डकैतों ने टूटेजा की पत्नी के सिर पर कट्टे की बट से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। इसे बाद वृद्ध के साथ भी मारपीट करते हुए घर में रखा 15 तोला सोना तथा 20 हजार रुपये नगद ले गए। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन सहित बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया जा रहा है। अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पूर्व में भी नेपियर टाउन निवासी राजकुमार गुप्ता तथा अग्रवाल परिवार के घर डकैती घटित हुई थी। दोनों डकैती की वारदातें पुलिस के लिए असुलझी पहली बनी हुई हैं। इस बार भी पूर्व की तरफ डकैत रेलवे ट्रेक से होते हुए आए और वारदात को अंजाम देने के बाद उसी मार्ग से भाग गए।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालिया निशान
कोतवाली तथा लार्डगंज पुलिस से डकैती की योजना बनाते हुए पांच युवकों को हथियार सहित पकड़ा था। प्रकरण में आरोपी बनाए गए आरोपियों ने न्यायालय में फुटेज पेश कर बताया था कि उन्हें घर से पुलिस उठाकर ले गई थी। इस आधार पर आरोपियों को न्यायालय से जमानत का लाभ मिल गया था। विभाग में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि असली डकैती होने पर पुलिस के हाथ खाली रहते हैं।
 

Posted in MP