प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में मिनी ब्राजील की चर्चा की. उन्होंने बताया, मध्य प्रदेश के शहडोल में एक गांव है बिचारपुर. जिसे मिली ब्राजील कहा जाता है. मिनी ब्राजील क्योंकि ये गांव आज फुटबाल के उभरते सितारों का गढ़ बन गया है. पीएम मोदी ने कहा, जब वो वहां गये थे, तो उनकी मुलाकात फुटबॉल खिलाड़ियों से हुई थी. पीएम मोदी ने बताया, बिचारपुर के मिनी ब्राजील बनने की यात्रा दो से ढाई दशक पहले शुरू हुई थी. उस दौरान बिचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था. पूरा गांव नशे की गिरफ्त में था. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान वहां के युवाओं को उठाना पड़ा. पीएम मोदी ने कहा, एक राष्ट्रीय प्लेयर और कोच रईस अहमद ने इन युवाओं की प्रतिभा को पहचाना. रईस के पास संसाधन अधिक नहीं थे, लेकिन उन्होंने पूरी लगन के साथ युवाओं को फुटबॉल सिखाना शुरू किया. कुछ ही दिनों में यहां फुटबॉल इतनी विख्यात हो गयी, कि बिचारपुर की पहचान ही फुटबॉल से होने लगी. यहां फुटबॉल क्रांति के नाम से एक प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है. इस प्रोग्राम के तहत युवाओं को फुटबॅल से जोड़ा जा रहा है और ट्रेनिंग दी जा रही है. पीएम मोदी ने बताया, बिचारपुर गांव से अबतक 40 से अधिक स्टेट और नेशनल लेवल के खिलाड़ी निकल चुके हैं.
Comments