सागर के गढ़ाकोटा में मंत्री गोपाल भार्गव ने तलवार घुमाई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
सागर जिले के गढ़ाकोटा में मुहर्रम के साथ निकले अलम में लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए और करतब दिखा रहे युवाओं के साथ ही मंत्री भार्गव ने तलवार घुमाकर प्रदर्शन किया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें कि 71 साल के मंत्री गोपाल भार्गव आठ बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कुछ दिन पहले ही गोपाल भार्गव ने बयान दिया था कि उनके गुरु का आदेश है कि वे तीन चुनाव और लड़ें जो चर्चा का विषय रहा। अब उनके गृह नगर गढ़ाकोटा में मोहर्रम के अवसर पर निकले अलम और ताजियों में मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए और युवाओ द्वारा दिखाए जा रहे करतबों के बीच खुद भी कूद पड़े और तलवार घुमाकर प्रदर्शन किया। मंत्री की इस तलवारबाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Comments