Rahul Gandhi (राहुल गांधी) – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व होने वाली कांग्रेस के दो बड़े नेताओं की रैली रद्द हो गई है। पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का 13 अगस्त का सागर दौरा रद्द हुआ और अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आठ अगस्त का शहडोल के ब्यौहारी में कार्यक्रम रद्द हो गया। राहुल गांधी का दौरा रद्द होने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। ना ही उनके अगले दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कोई जानकारी दी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आठ अगस्त को विंध्य के शहडोल के ब्यौहारी पहुंचने की बात कही जा रही थी, लेकिन राहुल गांधी के शहडोल आने को लेकर कोई आधिकारिक प्लान जारी नहीं हुआ था, इसलिए उनके दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी। अब उनका आठ अगस्त का दौरा रद्द हो गया है।
मानहानि मामले में चार अगस्त को सुनवाई
बता दें, राहुल गांधी के मोदी सरनेम को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की याचिका पर चार अगस्त को सुनवाई है। राहुल के मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने पर गुजरात हाईकोर्ट ने उनको दो साल की सजा सुनाई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का दौरा रद्द होने के पीछे यह भी एक कारण है।
अखिलेश यादव का दौरा भी स्थगित
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का भी पांच और छह अगस्त को मध्य प्रदेश का दौरा स्थगित हो गया है। सपा नेता यश भारती ने बताया कि अखिलेश यादव छतरपुर के खजुराहो में कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले थे, लेकिन उनका प्रदेश का दौरा स्थगित हो गया है।
Comments