सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कटनी के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत गैरतलाई स्थित कुटेश्वर माइंस में एक किशोर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक अभय कोल गैरतलाई में अपने ननिहाल में रहता था और ट्रक में क्लीनर का काम करता था। शुक्रवार रात वह कुटेश्वर माइंस परिसर में ट्रक का काम करके सड़क किनारे सो गया था। तभी अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना शुक्रवार सुबह पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव के पीएम हेतु बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया है, जहां पीएम कार्रवाई जारी है।
मृतक के परिजन अशोक ने घटना पर बताया, वह पडखुरी में रहते हैं और सुबह उनका 17 वर्षीय भतीजा अभय कोल के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली है। अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बहरहाल, पुलिस ने हादसे पर अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Comments