मारपीट पर युवक की धमकी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
उज्जैन में शुक्रवार शाम गोलामंडी क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ न सिर्फ छेड़छाड़ की थी। बल्कि उसे बचाने आए उसके भाई के साथ भी लात-घूसों से मारपीट करते हुए उन्हें चोट भी पहुंचाई थी। मामले में विशेष वर्ग के लोगों द्वारा खाराकुआं थाने के बाहर किए गए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी।
वहीं, शनिवार सुबह तक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन शनिवार दोपहर को वर्ग विशेष के लोग बड़ी संख्या में पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद एसपी सचिन शर्मा से मांग की कि वे न्याय व कानून संगत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करें। इन आरोपियों के मकानों को जल्द से जल्द तोड़ा जाए। पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन चल ही रहा था कि तभी वर्ग विशेष के इस प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने खुलेआम यह धमकी दे डाली कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो फिर बाबा महाकाल की सवारी निकाल कर दिखा दो।
युवक द्वारा ऐसी बात कही जाने के बाद प्रदर्शन स्थल पर ही बयान का विरोध शुरू हो गया था। लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही यह वीडियो वायरल होने लगा, इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई। इस मामले को लेकर प्रदर्शन करने पहुंची कांग्रेस नेत्री नूरी खान से जब मीडिया ने बात की तो उनका कहना था कि मुझे ऐसे बयान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं एसपी साहब से मिलने गई हुई थी। अगर किसी ने बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने पर कोई अशोभनीय बात कही है तो यह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी ऐसा कहा है तो उस पर कार्रवाई होना चाहिए। क्योंकि ऐसे व्यक्ति को हम भी साथ नहीं रख सकते, जो कि ऐसी सोच रखते हो।
Comments