फिर भाजपा महासचिव बनाए गए विजयवर्गीय – फोटो : amar ujala digital
विस्तार Follow Us
चौथी बार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बने कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले चुनाव में हम ओवर काफिडेंस में थे और हमसे चूक हो गई थी, लेकिन इस बार भाजपा का कार्यकर्ता उत्साह से भरा है और सक्रिय है। बोगस सर्वे दिखाकर प्रदेश की जनता को कंफ्यूज करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन सचाई यह है कि प्रदेश की जानता भाजपा के साथ है। विजयवर्गीय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित सम्मेलन आधे मालवा निमाड़ का परिणाम बता देगा। संभाग में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर उत्साहित है और 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि शाह ने चुनाव अभियान की शुरुआत इंदौर से की और इस सम्मेलन को कराने का मौका हमें दिया हैै।
नड्डा जी दूसरी जिम्मेदारी देना चाहते थे
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं का नेता हुं। यह पद कार्यकर्ताओं का सम्मान है। मैने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को फोन कर धन्यवाद दिया तो उन्होंने कहा कि वे उन्हें दूसरी जिम्मेदारी देना चाहते थे, लेकिन फिर महासचिव बना दिया।
टुकड़े-टुकड़े गैंग को आगे बढ़ा रही कांग्रेस
इंदौर में आदिवासी महापंचायत में कन्हैया कुमार की मौजूदगी को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों को आगे बढ़ा रही है जो देेश को टुकड़े करने की बात करते है। आंतकी अफजल की हिमायत करते है।मुखौटा बदल कर कांग्रेस में आए लोगों को आगे बढाने की कांग्रेस की मानसिकता बताता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश में काफी विकास कार्य हुए और काफी कुछ विकास की संभावनाएं है। चुनाव में भाजपा को ही सरकार मौका देगी।
Comments