indore-news:-रुद्राभिषेक-करने-इंदौर-आ-रहे-कमलनाथ,-रमेश-मेंदोला-ने-पत्र-लिखकर-हिन्दुत्व-पर-घेरा
रमेश मेंदोला - कमलनाथ - फोटो : अमर उजाला, इंदौर विस्तार Follow Us मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को रुद्राभिषेक करने के लिए इंदौर आ रहे हैं। इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला ने उन्हें एक चिट्ठी लिखकर भेज दी है। उन्होंने लिखा है कि यदि वह सच्चे शिव भक्त हैं तो अभिषेक करने से पहले काशी और मथुरा में अवैध अतिक्रमण हटवाने के हिंदू समाज के संकल्प का समर्थन करें। मेंदोला ने यह भी लिखा है कि भक्ति का ढोंग किया तो भोलेनाथ उग्र बनकर गांधी की कांग्रेस के विसर्जन की अंतिम इच्छा पूर्ण कर देंगे। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर घेरा है। उन्होंने लिखा- यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई कि आप इंदौर में रुद्राभिषेक करने वाले हैं। अयोध्या में राम जी के मंदिर के निर्माण से देश का वातावरण ऐसा बदल गया है कि एफिडेविट देकर भगवान को काल्पनिक मानने वाले लोग अब अभिषेक करने लगे हैं। कमलनाथ जी मैं बहुत विनम्रतापूर्वक आपको बताना चाहता हूं कि भगवान शिव भोले मन के हैं वो छल कपट सहन नहीं करते इसीलिए उनका एक नाम भोलेनाथ है। महोदय इसलिए आपसे आग्रह है कि आप अभिषेक के पहले काशी में ज्ञानवापी परिसर और मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर हिंदू समाज को सौंपने के सनातन संकल्प को समर्थन देने की घोषणा करें और इसके बाद ही अभिषेक करें। महोदय यदि आप खुले मन से भगवान की भक्ति करना चाहते हैं तो महाकाल और ओंकारेश्वर के बीच देवी अहिल्याबाई की पुण्यभूमि इंदौर से काशी और मथुरा में अतिक्रमण हटाकर हिंदू समाज को उसके संकल्प को समर्थन देने में आपको कोई तकलीफ नहीं होगी और यदि आप राजनीतिक प्रपंच के चलते भक्ति का ढोंग कर रहे हैं तो महोदय भगवान शिव संहारकाल में भयंकर रूप धारण कर संहार करने वाले उग्र भी हैं। उनका क्रोध कांग्रेस के विसर्जन की गांधीजी की अंतिम इच्छा को पूर्ण कर देगा।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रमेश मेंदोला – कमलनाथ – फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार Follow Us

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को रुद्राभिषेक करने के लिए इंदौर आ रहे हैं। इस मौके पर विधायक रमेश मेंदोला ने उन्हें एक चिट्ठी लिखकर भेज दी है। उन्होंने लिखा है कि यदि वह सच्चे शिव भक्त हैं तो अभिषेक करने से पहले काशी और मथुरा में अवैध अतिक्रमण हटवाने के हिंदू समाज के संकल्प का समर्थन करें। मेंदोला ने यह भी लिखा है कि भक्ति का ढोंग किया तो भोलेनाथ उग्र बनकर गांधी की कांग्रेस के विसर्जन की अंतिम इच्छा पूर्ण कर देंगे।

भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर घेरा है। उन्होंने लिखा- यह जानकर मुझे प्रसन्नता हुई कि आप इंदौर में रुद्राभिषेक करने वाले हैं। अयोध्या में राम जी के मंदिर के निर्माण से देश का वातावरण ऐसा बदल गया है कि एफिडेविट देकर भगवान को काल्पनिक मानने वाले लोग अब अभिषेक करने लगे हैं। कमलनाथ जी मैं बहुत विनम्रतापूर्वक आपको बताना चाहता हूं कि भगवान शिव भोले मन के हैं वो छल कपट सहन नहीं करते इसीलिए उनका एक नाम भोलेनाथ है। महोदय इसलिए आपसे आग्रह है कि आप अभिषेक के पहले काशी में ज्ञानवापी परिसर और मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर हिंदू समाज को सौंपने के सनातन संकल्प को समर्थन देने की घोषणा करें और इसके बाद ही अभिषेक करें।

महोदय यदि आप खुले मन से भगवान की भक्ति करना चाहते हैं तो महाकाल और ओंकारेश्वर के बीच देवी अहिल्याबाई की पुण्यभूमि इंदौर से काशी और मथुरा में अतिक्रमण हटाकर हिंदू समाज को उसके संकल्प को समर्थन देने में आपको कोई तकलीफ नहीं होगी और यदि आप राजनीतिक प्रपंच के चलते भक्ति का ढोंग कर रहे हैं तो महोदय भगवान शिव संहारकाल में भयंकर रूप धारण कर संहार करने वाले उग्र भी हैं। उनका क्रोध कांग्रेस के विसर्जन की गांधीजी की अंतिम इच्छा को पूर्ण कर देगा।

Posted in MP