देश-में-मेडिकल-कॉलेज-की-संख्या-में-82-फीसदी-और-एमबीबीएस-की-सीटों-में-हुआ-है-110-फीसदी-का-इजाफा
वहीं झारखंड के देवघर में एम्स के लिए 1103 करोड़ फंड का आवंटन किया गया है, जिसमें से 920 करोड़ रुपये जारी किया जा चुका है. देवघर एम्स का 95 फीसदी निर्माण काम पूरा हो चुका है. इस योजना के तहत बिहार के पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र की ओर से सभी संस्थानों के लिए 120 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गयी है. इसमें राज्य सरकार को 30 करोड़ रुपये खर्च करना है. वहीं झारखंड के रांची मेडिकल कॉलेज के लिए 100 और धनबाद मेडिकल कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र ने 120 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वहीं झारखंड के देवघर में एम्स के लिए 1103 करोड़ फंड का आवंटन किया गया है, जिसमें से 920 करोड़ रुपये जारी किया जा चुका है. देवघर एम्स का 95 फीसदी निर्माण काम पूरा हो चुका है. इस योजना के तहत बिहार के पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र की ओर से सभी संस्थानों के लिए 120 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गयी है. इसमें राज्य सरकार को 30 करोड़ रुपये खर्च करना है. वहीं झारखंड के रांची मेडिकल कॉलेज के लिए 100 और धनबाद मेडिकल कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए केंद्र ने 120 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.