बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। – फोटो : iStock
विस्तार Follow Us
सीहोर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सियाहगेन में बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसा खेत में काम करते वक्त हुआ। मृतक सागर निवासी हैं जो मजदूरी के लिए शाहगंज में आए थे। एक अन्य मामले में बुधनी थाना क्षेत्र में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कमलेश पिता रमेश (28) और अखिलेश पिता खुमान (27) निवासी खापरखेड़ा सागर सीहोर जिले में मजदूरी के लिए आए थे। जिले के सियागहन गांव में शुक्रवार को वे खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
करंट लगने से युवक की मौत
शुक्रवार को बुधनी मैं एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देवास जिले का निवासी सुरेंद्र सिंह 22 साल बुधनी में रहकर एक निजी कंपनी में काम करता है। शुक्रवार को नहाने के दौरान गर्म पानी में हीटर से करंट लग गया। करंट का झटका इतना तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Comments