विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
अपने दौरे में पीएम मोदी ने सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना के आठवें और नौवें चरण सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. एसएयूएनआई योजना के तहत हाल में पूरे किए गए पैकेज के जरिये 95 गांवों में 52398 एकड़ सिंचित भूमि को पानी और गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में लगभग 98000 लोगों को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा अन्य परियोजनाओं में एक बहु-स्तरीय फ्लाईओवर, एक जल शोधन संयंत्र और 33000 से अधिक पुस्तकों वाला एक पुस्तकालय शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी राजकोट शहर के निकट एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन भी किया. बता दें. पीएम मोदी ने अक्टूबर, 2017 में राजकोट शहर के निकट हीरासर गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किया था.
भाषा इनपुट से साभार
Comments