breaking-news-live:-दिल्ली-में-महिला-की-गोली-मारकर-हत्या,-पुलिस-घटनास्थल-पर-मौजूद
मुख्य बातें देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले... लाइव अपडेट Thu, Jul 27, 2023, 11: 05 PM IST ई-रिक्शा में मिले 45 लाख रुपये के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार नोएडा पुलिस ने ई-रिक्शा में 45 लाख रुपये नकद और पांच फर्जी आधार कार्ड मिलने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त डीसीपी (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति धन शोधन में शामिल एक गिरोह का हिस्सा है. Thu, Jul 27, 2023, 10: 41 PM IST दिल्ली में महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली के डाबरी इलाके में गुरुवार देर शाम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. A 42-year-old woman has been shot dead near her house in the Dabri area. Several teams have been formed to nab the accused: Delhi Police Police present on the spot. pic.twitter.com/DMwsNZ2Crn — ANI (@ANI) July 27, 2023 Thu, Jul 27, 2023, 10: 22 PM IST मुंबई में 25 और 26 अगस्त को हो सकती है 'I.N.D.I.A' की अगली बैठक विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन ' इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की अगली बैठक मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होगी. सूत्रों का कहना है कि यह बैठक शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी तथा इसमें कांग्रेस का भी सहयोग होगा. ऐसा पहली बार होगा कि 'इंडिया' के घटक दलों की बैठक ऐसे किसी राज्य में होने जा रही है जहां इनमें से कोई भी पार्टी सत्ता में नहीं है. Thu, Jul 27, 2023, 9: 08 PM IST श्रीनगर में करीब तीन दशक बाद निकाला गया मुहर्रम का जुलूस श्रीनगर में करीब तीन दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद शिया समुदाय ने गुरुवार को गुरुबाजार से डलगेट मार्ग पर कड़ी सुरक्षा -व्यवस्था के बीच मुहर्रम जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद समुदाय के सदस्यों ने जुलूस निकाला गया. Thu, Jul 27, 2023, 6: 49 PM IST मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच करेगी सीबीआई! गृह मंत्रालय भेजेगा केस मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. खबरों की मानें तो गृह मंत्रालय इस मामले को अब सीबीआई को भेजेगी. Thu, Jul 27, 2023, 6: 16 PM IST छत्तीसगढ़ में एक मालगाड़ी की नौ बोगी बेपटरी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत अकलतरा यार्ड के पास आज एक मालगाड़ी के नौ खाली बोगी पटरी से उतर गए है. बताया जा रहा है कि वहां स्थिति को नियंत्रित करने का कार्य चल रहा है. Chhattisgarh | Nine empty wagons of a goods train derailed near Akaltara yard under Bilaspur division in Janjgir–Champa district today; Restoration work underway pic.twitter.com/WuXvt5dVQM — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2023 Thu, Jul 27, 2023, 5: 23 PM IST PM मोदी ने राजकोट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. ऐसे में गुजरात के राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. Thu, Jul 27, 2023, 4: 20 PM IST सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने की दी मंजूरी सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि अब 15 सितंबर तक संजय मिश्रा पद पर बने रहेंगे. Thu, Jul 27, 2023, 4: 07 PM IST विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच गुरुवार को सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी. Thu, Jul 27, 2023, 3: 54 PM IST पीएम मोदी ने गुजरात में राजकोट एयरपोर्ट का किया उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. Thu, Jul 27, 2023, 2: 37 PM IST कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में IPC की धारा 302 के तहत आरोप लगाए गये कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में रोहिणी कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य नष्ट करना), 212 (अपराधी को शरण देना), 120B (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए. न्यायालय द्वारा अभियुक्त दीपक, आशुतोष एवं अंकुश पर 201, 212, 182, 34 IPC का आरोप लगाया गया. इन तीनों को IPC की धारा 120B से बरी कर दिया गया है. अमित पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा लगायी गयी है. अदालत 14 अगस्त को औपचारिक आरोप सुनाएगी. Thu, Jul 27, 2023, 2: 20 PM IST राहुल गांधी ने वीडियो मैसेज जारी कर मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर बोला हमला राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश में बीजेपी, आरएसएस पर हमला किया और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, आपको आश्चर्य होगा कि देश के पीएम मणिपुर पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के पीएम हैं. उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया और लिखा, RSS-BJP और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है. वहीं RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो. RSS-BJP और कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जहां कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ की विचारधारा- संविधान की रकà¥à¤·à¤¾, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है। वहीं RSS-BJP चाहती है कि कà¥à¤› चà¥à¤¨à¤¿à¤‚दा लोग यह देश चलाà¤à¤‚ और देश का सारा धन उनà¥à¤¹à¥€à¤‚ के हाथ में हो। : @RahulGandhi जी pic.twitter.com/NiehvGu1iU — Congress (@INCIndia) July 27, 2023 Thu, Jul 27, 2023, 1: 35 PM IST I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का करेगी दौरा I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी. दरअसल मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. संसद में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. जिसकारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. Thu, Jul 27, 2023, 12: 33 PM IST मणिपुर मामले पर सदन में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित मणिपुर मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा जारी है. विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. Thu, Jul 27, 2023, 12: 31 PM IST खोजी कुत्ता मादा लैब्राडोर मैडी को सेना के जवान ने इलाज के लिए किया एयरलिफ्ट भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने बताया, 3 वर्षीय मादा लैब्राडोर मैडी, जो एक खोज एवं बचाव कुत्ता है, हीट स्ट्रोक के कारण गंभीर रूप से बीमार थी. उसकी जान बचाने के लिए, 24 जुलाई को उसे सेना के हेलीकॉप्टर से लीमाकोंग, मणिपुर से नागालैंड के दीमापुर स्थित सेना पशु चिकित्सा अस्पताल ले जाया गया. यह खुशी की बात है कि मैडी अब सुरक्षित और स्वस्थ हैं. Thu, Jul 27, 2023, 11: 12 AM IST विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही  स्थगित मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रहा. विपक्षी सदस्य काले कपड़ों में सदन पहुंचे और खूब हंगामा किया, हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. Thu, Jul 27, 2023, 11: 01 AM IST महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली, 6 लोगों की मौत महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी है. इस बीच वहां से खबर आ रही है कि चंद्रपुर में आसमानी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी. Thu, Jul 27, 2023, 10: 59 AM IST संजय राउत ने कहा, मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं और पीएम कुछ बोल नहीं रहे शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, पिछले आठ दिनों से संसद में पार्टियां मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं. पीएम मोदी को इस बारे में बोलना चाहिए. यह एक राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश का मुद्दा है. मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं और मणिपुर की आग अन्य राज्यों में भी फैल रही है. हम पीएम मोदी से आने और बोलने का अनुरोध कर रहे हैं. हम उनकी बात सुनेंगे और उनका विरोध नहीं करेंगे. #WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "...For the past eight days the parties in Parliament are trying to garner the attention of PM Modi on the Manipur issue. PM Modi should speak about it. It is not a state's issue but entire country's. Manipur is burning, people are… pic.twitter.com/QthyEPMpCo — ANI (@ANI) July 27, 2023 Thu, Jul 27, 2023, 10: 55 AM IST कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं. जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं. पहली बार हमें ऐसा PM मिला है, जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद अपने भाषण में मग्न हैं...यह काला कपड़ा PM मोदी के अहंकार के खिलाफ है. #WATCH | Congress MP Gaurav Gogoi says, "PM is rubbing salt to the wounds of the people of Manipur. At a time when we are saying that he should go to Manipur and work in the interest of national security, he is giving speeches here. For the first time in India's history, we have… pic.twitter.com/0B9k5PNecz — ANI (@ANI) July 27, 2023 Thu, Jul 27, 2023, 10: 16 AM IST राहुल गांधी ने केरल में कोट्टक्कल श्री विश्वंभरा मंदिर में की पूजा-अर्चना केरल के मलप्पुरम में प्रसिद्ध कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला में आयुर्वेदिक आरोग्य उपचार ले रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसके परिसर में स्थित श्री विश्वंभरा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी ने बुधवार शाम को मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने गुरुवार को बताया कि गांधी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी विधायक एपी अनिल कुमार भी थे. बाद में गांधी ने आर्य वैद्यशाला में स्थित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केंद्र पीएसवी नाट्यसंघम में कथकली नृत्य भी देखा. Thu, Jul 27, 2023, 9: 34 AM IST ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ परियोजना के तहत डिजिटल मंच की शुरुआत करेंगे गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत गुरुवार को यहां कुतुब मीनार परिसर में ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ पहल के रूप में एक डिजिटल मंच की शुरुआत करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के साथ मिलकर राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ (एमजीएमडी) नामक एक परियोजना शुरू की है. मंत्रालय बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश के 6.5 लाख गांवों का एक व्यापक डिजिटल मंच पर सांस्कृतिक मानचित्रण करना है. शाह गुरुवार शाम सात बजे कुतुब मीनार परिसर में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान डिजिटल मंच की आधिकारिक शुरुआत करेंगे. इसमें कहा गया है कि यह मंच लोगों को भारत के गांवों से जोड़ेगा. Thu, Jul 27, 2023, 9: 30 AM IST कांग्रेस सांसद ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया मणिपुर मामले को लेकर संसद में विपक्षी पार्टियों का हंगामा लगातार जारी है. इस बीच चीन मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. #MonsoonSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss border situation with China. Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss Manipur situation. RJD MP Manoj Jha, DMK MP… — ANI (@ANI) July 27, 2023 Thu, Jul 27, 2023, 8: 41 AM IST एम्स में 12 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद 1 साल के जुड़वां बच्चों को किया गया अलग एम्स दिल्ली ने इतिहास रचते हुए छाती और पेट से जुड़ी 1 साल की जुड़वा बच्चों को 12 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद अलग करने में सफलता हासिल की. डॉक्टरों ने बताया, जुड़वां रिद्धि और सिद्धि, जो पिछले साल पैदा हुई थीं और छाती और पेट से जुड़ी हुई थीं, को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में 12 घंटे से अधिक समय तक चली सर्जरी में सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया. Thu, Jul 27, 2023, 8: 33 AM IST केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्य सभा में सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 करेंगे पेश केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए आज राज्यसभा में पेश करेंगे. Thu, Jul 27, 2023, 7: 42 AM IST तेलंगाना में मुत्याला धारा झरने से 80 पर्यटकों को बचाया गया तेलंगाना के मुत्याला धारा झरने से कुल 80 फंसे हुए पर्यटकों को बचाया गया. एसपी मुलुगु ने बताया, हमने हर समूह से सत्यापन किया और अब कोई भी पीछे नहीं बचा है. उन्हें पानी और चिकित्सा सेवाएं दी गई हैं. एक लड़के को बिच्छू ने काट लिया और उसका इलाज कर दिया गया है. 90 फीसदी पर्यटकों का स्वास्थ्य ठीक. Thu, Jul 27, 2023, 7: 03 AM IST किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की. Thu, Jul 27, 2023, 6: 59 AM IST नाइजर में तख्तापलट, सेना ने किया राष्ट्रपति को सत्ता हटाने का दावा नाइजर में तख्तापलट की खबर है. एक टीवी न्यूज के अनुसार, नाइजर सैनिकों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अमेरिकी राजनयिक एंटनी ब्लिंकन ने तुरंत चेतावनी दी कि संकटग्रस्त देश को सहायता लोकतांत्रिक शासन पर निर्भर करती है. JharkhandBreaking NewsManipur ViolencePublished Date Thu, Jul 27, 2023, 11: 05 PM IST

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य बातें

देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…

लाइव अपडेट

Thu, Jul 27, 2023, 11: 05 PM IST

ई-रिक्शा में मिले 45 लाख रुपये के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने ई-रिक्शा में 45 लाख रुपये नकद और पांच फर्जी आधार कार्ड मिलने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त डीसीपी (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति धन शोधन में शामिल एक गिरोह का हिस्सा है.

Thu, Jul 27, 2023, 10: 41 PM IST

दिल्ली में महिला की गोली मारकर हत्या, पुलिस घटनास्थल पर मौजूद

दिल्ली के डाबरी इलाके में गुरुवार देर शाम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

A 42-year-old woman has been shot dead near her house in the Dabri area. Several teams have been formed to nab the accused: Delhi Police

Police present on the spot. pic.twitter.com/DMwsNZ2Crn

— ANI (@ANI) July 27, 2023

Thu, Jul 27, 2023, 10: 22 PM IST

मुंबई में 25 और 26 अगस्त को हो सकती है ‘I.N.D.I.A’ की अगली बैठक

विपक्ष के 26 दलों के गठबंधन ‘ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) की अगली बैठक मुंबई में 25 और 26 अगस्त को होगी. सूत्रों का कहना है कि यह बैठक शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी तथा इसमें कांग्रेस का भी सहयोग होगा. ऐसा पहली बार होगा कि ‘इंडिया’ के घटक दलों की बैठक ऐसे किसी राज्य में होने जा रही है जहां इनमें से कोई भी पार्टी सत्ता में नहीं है.

Thu, Jul 27, 2023, 9: 08 PM IST

श्रीनगर में करीब तीन दशक बाद निकाला गया मुहर्रम का जुलूस

श्रीनगर में करीब तीन दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद शिया समुदाय ने गुरुवार को गुरुबाजार से डलगेट मार्ग पर कड़ी सुरक्षा -व्यवस्था के बीच मुहर्रम जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद समुदाय के सदस्यों ने जुलूस निकाला गया.

Thu, Jul 27, 2023, 6: 49 PM IST

मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच करेगी सीबीआई! गृह मंत्रालय भेजेगा केस

मणिपुर वायरल वीडियो मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. खबरों की मानें तो गृह मंत्रालय इस मामले को अब सीबीआई को भेजेगी.

Thu, Jul 27, 2023, 6: 16 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक मालगाड़ी की नौ बोगी बेपटरी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बिलासपुर डिवीजन के अंतर्गत अकलतरा यार्ड के पास आज एक मालगाड़ी के नौ खाली बोगी पटरी से उतर गए है. बताया जा रहा है कि वहां स्थिति को नियंत्रित करने का कार्य चल रहा है.

Chhattisgarh | Nine empty wagons of a goods train derailed near Akaltara yard under Bilaspur division in Janjgir–Champa district today; Restoration work underway pic.twitter.com/WuXvt5dVQM

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2023

Thu, Jul 27, 2023, 5: 23 PM IST

PM मोदी ने राजकोट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर है. ऐसे में गुजरात के राजकोट के रेसकोर्स ग्राउंड में पीएम मोदी ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

Thu, Jul 27, 2023, 4: 20 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने की दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के निदेशक का कार्यकाल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि अब 15 सितंबर तक संजय मिश्रा पद पर बने रहेंगे.

Thu, Jul 27, 2023, 4: 07 PM IST

विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित

मणिपुर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच गुरुवार को सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी.

Thu, Jul 27, 2023, 3: 54 PM IST

पीएम मोदी ने गुजरात में राजकोट एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया.

Thu, Jul 27, 2023, 2: 37 PM IST

कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में IPC की धारा 302 के तहत आरोप लगाए गये

कंझावला हिट एंड ड्रैग केस में रोहिणी कोर्ट ने आरोपी मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन पर IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य नष्ट करना), 212 (अपराधी को शरण देना), 120B (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए. न्यायालय द्वारा अभियुक्त दीपक, आशुतोष एवं अंकुश पर 201, 212, 182, 34 IPC का आरोप लगाया गया. इन तीनों को IPC की धारा 120B से बरी कर दिया गया है. अमित पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा लगायी गयी है. अदालत 14 अगस्त को औपचारिक आरोप सुनाएगी.

Thu, Jul 27, 2023, 2: 20 PM IST

राहुल गांधी ने वीडियो मैसेज जारी कर मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर बोला हमला

राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश में बीजेपी, आरएसएस पर हमला किया और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, आपको आश्चर्य होगा कि देश के पीएम मणिपुर पर क्यों नहीं बोल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी केवल आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के पीएम हैं. उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है. वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया और लिखा, RSS-BJP और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है. वहीं RSS-BJP चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो.

RSS-BJP और कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है।

जहां कांगà¥à¤°à¥‡à¤¸ की विचारधारा- संविधान की रकà¥à¤·à¤¾, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है।

वहीं RSS-BJP चाहती है कि कà¥à¤› चà¥à¤¨à¤¿à¤‚दा लोग यह देश चलाà¤à¤‚ और देश का सारा धन उनà¥à¤¹à¥€à¤‚ के हाथ में हो।

: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/NiehvGu1iU

— Congress (@INCIndia) July 27, 2023

Thu, Jul 27, 2023, 1: 35 PM IST

I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का करेगी दौरा

I.N.D.I.A गठबंधन के सांसदों की टीम 29 और 30 जुलाई को मणिपुर का दौरा करेगी. दरअसल मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. संसद में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर विपक्षी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं. जिसकारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.

Thu, Jul 27, 2023, 12: 33 PM IST

मणिपुर मामले पर सदन में हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

मणिपुर मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा जारी है. विपक्षी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Thu, Jul 27, 2023, 12: 31 PM IST

खोजी कुत्ता मादा लैब्राडोर मैडी को सेना के जवान ने इलाज के लिए किया एयरलिफ्ट

भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने बताया, 3 वर्षीय मादा लैब्राडोर मैडी, जो एक खोज एवं बचाव कुत्ता है, हीट स्ट्रोक के कारण गंभीर रूप से बीमार थी. उसकी जान बचाने के लिए, 24 जुलाई को उसे सेना के हेलीकॉप्टर से लीमाकोंग, मणिपुर से नागालैंड के दीमापुर स्थित सेना पशु चिकित्सा अस्पताल ले जाया गया. यह खुशी की बात है कि मैडी अब सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

Thu, Jul 27, 2023, 11: 12 AM IST

विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही  स्थगित

मणिपुर मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी रहा. विपक्षी सदस्य काले कपड़ों में सदन पहुंचे और खूब हंगामा किया, हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

Thu, Jul 27, 2023, 11: 01 AM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली, 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी है. इस बीच वहां से खबर आ रही है कि चंद्रपुर में आसमानी बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गयी.

Thu, Jul 27, 2023, 10: 59 AM IST

संजय राउत ने कहा, मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं और पीएम कुछ बोल नहीं रहे

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, पिछले आठ दिनों से संसद में पार्टियां मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं. पीएम मोदी को इस बारे में बोलना चाहिए. यह एक राज्य का नहीं बल्कि पूरे देश का मुद्दा है. मणिपुर जल रहा है, लोग मर रहे हैं और मणिपुर की आग अन्य राज्यों में भी फैल रही है. हम पीएम मोदी से आने और बोलने का अनुरोध कर रहे हैं. हम उनकी बात सुनेंगे और उनका विरोध नहीं करेंगे.

#WATCH | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “…For the past eight days the parties in Parliament are trying to garner the attention of PM Modi on the Manipur issue. PM Modi should speak about it. It is not a state’s issue but entire country’s. Manipur is burning, people are… pic.twitter.com/QthyEPMpCo

— ANI (@ANI) July 27, 2023

Thu, Jul 27, 2023, 10: 55 AM IST

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा- प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, प्रधानमंत्री मणिपुर के लोगों के घाव पर नमक छिड़क रहे हैं. जिस समय हम बोल रहे हैं कि वे मणिपुर जाकर देश की व्यवस्था संभाले, राष्ट्रहित में काम करें उस समय वे यहां भाषण दे रहे हैं. पहली बार हमें ऐसा PM मिला है, जो देश के एक हिस्से में आग लगने के बावजूद अपने भाषण में मग्न हैं…यह काला कपड़ा PM मोदी के अहंकार के खिलाफ है.

#WATCH | Congress MP Gaurav Gogoi says, “PM is rubbing salt to the wounds of the people of Manipur. At a time when we are saying that he should go to Manipur and work in the interest of national security, he is giving speeches here. For the first time in India’s history, we have… pic.twitter.com/0B9k5PNecz

— ANI (@ANI) July 27, 2023

Thu, Jul 27, 2023, 10: 16 AM IST

राहुल गांधी ने केरल में कोट्टक्कल श्री विश्वंभरा मंदिर में की पूजा-अर्चना

केरल के मलप्पुरम में प्रसिद्ध कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला में आयुर्वेदिक आरोग्य उपचार ले रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसके परिसर में स्थित श्री विश्वंभरा मंदिर में पूजा-अर्चना की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि गांधी ने बुधवार शाम को मंदिर में दर्शन किए. उन्होंने गुरुवार को बताया कि गांधी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी विधायक एपी अनिल कुमार भी थे. बाद में गांधी ने आर्य वैद्यशाला में स्थित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त केंद्र पीएसवी नाट्यसंघम में कथकली नृत्य भी देखा.

Thu, Jul 27, 2023, 9: 34 AM IST

‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ परियोजना के तहत डिजिटल मंच की शुरुआत करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत गुरुवार को यहां कुतुब मीनार परिसर में ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ पहल के रूप में एक डिजिटल मंच की शुरुआत करेंगे. संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के साथ मिलकर राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ (एमजीएमडी) नामक एक परियोजना शुरू की है. मंत्रालय बताया कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश के 6.5 लाख गांवों का एक व्यापक डिजिटल मंच पर सांस्कृतिक मानचित्रण करना है. शाह गुरुवार शाम सात बजे कुतुब मीनार परिसर में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान डिजिटल मंच की आधिकारिक शुरुआत करेंगे. इसमें कहा गया है कि यह मंच लोगों को भारत के गांवों से जोड़ेगा.

Thu, Jul 27, 2023, 9: 30 AM IST

कांग्रेस सांसद ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

मणिपुर मामले को लेकर संसद में विपक्षी पार्टियों का हंगामा लगातार जारी है. इस बीच चीन मुद्दे को लेकर कांग्रेस सांसद ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.

#MonsoonSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss border situation with China.

Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demanding to discuss Manipur situation.

RJD MP Manoj Jha, DMK MP…

— ANI (@ANI) July 27, 2023

Thu, Jul 27, 2023, 8: 41 AM IST

एम्स में 12 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद 1 साल के जुड़वां बच्चों को किया गया अलग

एम्स दिल्ली ने इतिहास रचते हुए छाती और पेट से जुड़ी 1 साल की जुड़वा बच्चों को 12 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद अलग करने में सफलता हासिल की. डॉक्टरों ने बताया, जुड़वां रिद्धि और सिद्धि, जो पिछले साल पैदा हुई थीं और छाती और पेट से जुड़ी हुई थीं, को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में 12 घंटे से अधिक समय तक चली सर्जरी में सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया.

Thu, Jul 27, 2023, 8: 33 AM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज राज्य सभा में सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 करेंगे पेश

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन के लिए सिनेमैटोग्राफ (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के लिए आज राज्यसभा में पेश करेंगे.

Thu, Jul 27, 2023, 7: 42 AM IST

तेलंगाना में मुत्याला धारा झरने से 80 पर्यटकों को बचाया गया

तेलंगाना के मुत्याला धारा झरने से कुल 80 फंसे हुए पर्यटकों को बचाया गया. एसपी मुलुगु ने बताया, हमने हर समूह से सत्यापन किया और अब कोई भी पीछे नहीं बचा है. उन्हें पानी और चिकित्सा सेवाएं दी गई हैं. एक लड़के को बिच्छू ने काट लिया और उसका इलाज कर दिया गया है. 90 फीसदी पर्यटकों का स्वास्थ्य ठीक.

Thu, Jul 27, 2023, 7: 03 AM IST

किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की

नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु से मुलाकात की.

Thu, Jul 27, 2023, 6: 59 AM IST

नाइजर में तख्तापलट, सेना ने किया राष्ट्रपति को सत्ता हटाने का दावा

नाइजर में तख्तापलट की खबर है. एक टीवी न्यूज के अनुसार, नाइजर सैनिकों ने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया है. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष अमेरिकी राजनयिक एंटनी ब्लिंकन ने तुरंत चेतावनी दी कि संकटग्रस्त देश को सहायता लोकतांत्रिक शासन पर निर्भर करती है.

JharkhandBreaking NewsManipur ViolencePublished Date

Thu, Jul 27, 2023, 11: 05 PM IST