cm-shivraj:-विकास-पर्व-के-लिए-कटनी-पहुंचे-cm-शिवराज,-गरीब-के-घर-चाय-नाश्ता-कर-पूछा-लाडली-बहना-का-पैसा-आ-गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 27 Jul 2023 08: 33 PM IST मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कटनी जिले में थे। बड़गांव में बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सौगातें दी। इस दौरान रोड शो निकाला गया। उसके बाद सीएम शिवराज ने आमसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने विकास पर्व के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन और हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सहभागिता कर 313.22 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। सीएम शिवराज ने कहा कि बड़गांव की धरती पर इतना बड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ है, इसलिए हम बड़गांव को सौगात दे रहे हैं। किसान भाइयों, बड़गांव में आज मैं आप सबके लिए खुशखबरी लेकर आया हूं। हमने 1011.5 करोड़ लागत की बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत कर दी है। इस परियोजना से लगभग 80 हजार एकड़ कृषि भूमि सिंचित होगी। आज का दिन बड़गांव के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज 313 करोड़ 23 लाख की 4 नवीन योजनाओं का भूमिपूजन हुआ है। मेरी बहनों, अब आपको हैंडपंप और कुएं पर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। हम पाइप लाइन बिछा कर, घर पर टोंटी वाला नल लगा कर पीने का पानी पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लाडली बहना पर चर्चा की जिसके बाद बड़गांव में उप तहसील बनाने की घोषणा की।  कांग्रेस पर साधा निशाना सीएम शिवराज ने कहा कि 15 महीने की सरकार ने बेटियों के साथ गद्दारी की है। ये कांग्रेसी केवल वादे करते हैं। इन्होंने बेटियों से कहा, शादी में 51 हजार रुपया देंगे। इनकी सरकार आई शादी हो गई, डोली उठ गई, बेटी ससुराल चली गई साल भर हो गया लेकिन कमलनाथ जी का पैसा नहीं आया। मेरी बहनों यही कांग्रेस थी जिसने संबल योजना बंद कर दी थी। मैं एक्सीडेंटल मौत में 4 लाख और सामान्य मौत में 2 लाख रुपए देता था। उन्होंने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे। कांग्रेस ने योजनाओं को सिर्फ बंद किया और हमने योजनाएं फिर शुरू कर दीं।  निपनिया और केवलारी गांव के जनजाति समाज से भेंट  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़गांव में आयोजित रोड शो के दौरान वनोपज चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया और केवलारी गांव के जनजाति समाज से भेंट की। मुख्यमंत्री  ने जनजातियों द्वारा किए जा रहे चिरौंजी की बिक्री के कार्य के व्यावसायिक रूप से और अधिक सक्षम और सुदृढ़ बनाने के लिए दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। जनजातीय समाज ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को चिरौंजी का पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में उठाए गए प्रयासों के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। मुख्यमंत्री से रोड शो के दौरान मिले निपनिया और केवलारी के जनजातीय समाज ने बताया कि कृषि विभाग की आत्मा परियोजना की मदद से रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन कर चिरौंजी प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने के बाद उन्हें चिरौंजी की अच्छी कीमत मिलना शुरू हुई। मुख्यमंत्री यह सुनकर बेहद खुश हुए। उन्होंने समिति के सदस्य महेश सिंह और मदन उरेती से बात कर अचार की गुठलियों से चिरौंजी निकालने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। जनजातीय बंधुओं ने मुख्यमंत्री चौहान को चर्चा के दौरान बताया कि प्रसंस्करण यूनिट लगने के पहले तक व्यापारी और साहूकार उनसे मात्र 100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से चिरौंजी खरीदते थे और खुद चिरौंजी को खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। लेकिन अब वे खुद चिरौंजी की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करते हैं और सौ ग्राम चिरौंजी 180 रुपए में बेचते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय वर्ग के आर्थिक उत्थान के लिये प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की। गरीब के घर चाय-नाश्ता कर पूछा लाडली बहना का पैसा आया कि नहीं विकास पर्व और महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने कटनी जिले पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड-शो के जरिए सभास्थल पहुंचे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ, लेकिन बीच रोड शो में विकास पर्व रथ से नीचे उतरकर मुन्ना पटेल के कहने पर उनके घर जाकर चाय नाश्ता किया। जहां वनोपज चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बने रहे ग्रामीण को सीएम ने दो लाख का चेक भी भेंट किया। सभा पर पहुंचे सीएम शिवराज के साथ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, शहडोल सांसद हिमांद्री सिंह सहित विधायक प्रणय पांडे, संजय पाठक सहित अन्य नेता मौजूद रहे।  सीएम शिवराज ने ये भी कहा हम बुजुर्गों को रेल से तीर्थ-दर्शन करवाते थे। अब उन्हें हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।  मेरे बेटा-बेटियों, मैं अगस्त के महीने में 12वीं कक्षा में अपने-अपने स्कूल में पहले नंबर पर आने वाली बेटी को स्कूटी और बेटे को स्कूटर दिलवाऊंगा। मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। मेरा संकल्प है कि मैं लाड़ली बहना योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार तक ले जाऊंगा।  मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी लखपति पैदा होगी। मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। 

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 27 Jul 2023 08: 33 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कटनी जिले में थे। बड़गांव में बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सौगातें दी। इस दौरान रोड शो निकाला गया। उसके बाद सीएम शिवराज ने आमसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने विकास पर्व के अवसर पर आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन और हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सहभागिता कर 313.22 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

सीएम शिवराज ने कहा कि बड़गांव की धरती पर इतना बड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ है, इसलिए हम बड़गांव को सौगात दे रहे हैं। किसान भाइयों, बड़गांव में आज मैं आप सबके लिए खुशखबरी लेकर आया हूं। हमने 1011.5 करोड़ लागत की बहोरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत कर दी है। इस परियोजना से लगभग 80 हजार एकड़ कृषि भूमि सिंचित होगी। आज का दिन बड़गांव के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज 313 करोड़ 23 लाख की 4 नवीन योजनाओं का भूमिपूजन हुआ है। मेरी बहनों, अब आपको हैंडपंप और कुएं पर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा। हम पाइप लाइन बिछा कर, घर पर टोंटी वाला नल लगा कर पीने का पानी पहुंचा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लाडली बहना पर चर्चा की जिसके बाद बड़गांव में उप तहसील बनाने की घोषणा की। 

कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने कहा कि 15 महीने की सरकार ने बेटियों के साथ गद्दारी की है। ये कांग्रेसी केवल वादे करते हैं। इन्होंने बेटियों से कहा, शादी में 51 हजार रुपया देंगे। इनकी सरकार आई शादी हो गई, डोली उठ गई, बेटी ससुराल चली गई साल भर हो गया लेकिन कमलनाथ जी का पैसा नहीं आया। मेरी बहनों यही कांग्रेस थी जिसने संबल योजना बंद कर दी थी। मैं एक्सीडेंटल मौत में 4 लाख और सामान्य मौत में 2 लाख रुपए देता था। उन्होंने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे। कांग्रेस ने योजनाओं को सिर्फ बंद किया और हमने योजनाएं फिर शुरू कर दीं। 

निपनिया और केवलारी गांव के जनजाति समाज से भेंट 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़गांव में आयोजित रोड शो के दौरान वनोपज चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बन रहे निपनिया और केवलारी गांव के जनजाति समाज से भेंट की। मुख्यमंत्री  ने जनजातियों द्वारा किए जा रहे चिरौंजी की बिक्री के कार्य के व्यावसायिक रूप से और अधिक सक्षम और सुदृढ़ बनाने के लिए दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। जनजातीय समाज ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को चिरौंजी का पैकेट उपहार स्वरूप प्रदान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में उठाए गए प्रयासों के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। मुख्यमंत्री से रोड शो के दौरान मिले निपनिया और केवलारी के जनजातीय समाज ने बताया कि कृषि विभाग की आत्मा परियोजना की मदद से रानी दुर्गावती बहुउद्देशीय सहकारी समिति का गठन कर चिरौंजी प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने के बाद उन्हें चिरौंजी की अच्छी कीमत मिलना शुरू हुई। मुख्यमंत्री यह सुनकर बेहद खुश हुए। उन्होंने समिति के सदस्य महेश सिंह और मदन उरेती से बात कर अचार की गुठलियों से चिरौंजी निकालने तक की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली।

जनजातीय बंधुओं ने मुख्यमंत्री चौहान को चर्चा के दौरान बताया कि प्रसंस्करण यूनिट लगने के पहले तक व्यापारी और साहूकार उनसे मात्र 100 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से चिरौंजी खरीदते थे और खुद चिरौंजी को खुले बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। लेकिन अब वे खुद चिरौंजी की प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करते हैं और सौ ग्राम चिरौंजी 180 रुपए में बेचते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जनजातीय वर्ग के आर्थिक उत्थान के लिये प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।

गरीब के घर चाय-नाश्ता कर पूछा लाडली बहना का पैसा आया कि नहीं
विकास पर्व और महिला सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने कटनी जिले पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड-शो के जरिए सभास्थल पहुंचे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ, लेकिन बीच रोड शो में विकास पर्व रथ से नीचे उतरकर मुन्ना पटेल के कहने पर उनके घर जाकर चाय नाश्ता किया। जहां वनोपज चिरौंजी बेचकर आत्मनिर्भर बने रहे ग्रामीण को सीएम ने दो लाख का चेक भी भेंट किया। सभा पर पहुंचे सीएम शिवराज के साथ प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, शहडोल सांसद हिमांद्री सिंह सहित विधायक प्रणय पांडे, संजय पाठक सहित अन्य नेता मौजूद रहे। 

सीएम शिवराज ने ये भी कहा

हम बुजुर्गों को रेल से तीर्थ-दर्शन करवाते थे। अब उन्हें हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं।  मेरे बेटा-बेटियों, मैं अगस्त के महीने में 12वीं कक्षा में अपने-अपने स्कूल में पहले नंबर पर आने वाली बेटी को स्कूटी और बेटे को स्कूटर दिलवाऊंगा। मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है। मेरा संकल्प है कि मैं लाड़ली बहना योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार तक ले जाऊंगा।  मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी लखपति पैदा होगी। मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश में 45 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। 

Posted in MP