भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कुछ महीने पहले तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक रहे और अब मप्र भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा सेक्सटॉर्शन के शिकार हो गए हैं। कुछ दिनों से उनके मोबाइल पर वॉट्सएप पर वीडियो कॉल और अश्लील मैसेज आ रहे हैं। जवाब नहीं देने पर फोन भी आ रहे हैं। ऐसी ही हरकत गत दिनों केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ की गई थी। इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सलूजा ने इसकी विधिवत शिकायत भोपाल स्टेट साइबर सेल में कर दी है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सलूजा ने बताया कि पिछले कई दिनों ने उनके मोबाइल नंबर पर अनजान मोबाइल नंबरों से वॉट्सएप वीडियो और ऑडियो कॉल आ रहे हैं। वॉट्सएप कॉल रिसीव नहीं करने पर अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। उन्होंने मैसेज दिखाते हुए बताया कि मैं फोन नहीं उठाता हो तरह-तरह की अश्लील बातें लिखकर सामने वाले भेजे जा रहे हैं। मैंने वाट्सपए मैसेज के साथ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी है।
डर्टी पॉलिटिक्स की आशंका
मुझे आशंका है कि कोई व्यक्ति मेरे खिलाफ डर्टी पॉलिटिक्स कर रहा है, मुझे बदनाम करने के लिए फंसाना चाह रहा है। उन्होंने बताया कि वीडियो कॉल पर फोन करने वाले सीधे संबंध बनाने के ऑफर दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
Comments