विस्तार Follow Us
सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मंजला में तीन लोगों को करंट लग गया। पति को बचाने आई पत्नी की गंभीर रूप से झुलसने से जान चली गई। वहीं मां को बचाने में मासूम बेटा भी झुलस गया। मृत महिला के पति और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला जांच में लिया है।
बताया गया कि घटना के वक्त परिवार के सभी लोग खेत पर थे। खेत में पानी की मोटर और बल्ब जलाने के लिए बिजली की डोरी डाल रखी है। वह डोरी अचानक टूटकर लखन के ऊपर गिर गई, जिससे लखन करंट की चपेट में आ गया। पति लखन को करंट लगा देखकर पत्नी सीमा बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई।
मां को बचाने गया बेटा हुआ घायल
माता-पिता को देख आठ वर्षीय बेटा राघवेंद्र गया तो उसे भी करंट लग गया। घटना देख खेत में मौजूद परिवार के अन्य लोगों ने तत्काल बिजली लाइन बंद की और तीनों को दूर किया। तत्काल शाहपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद माता-पिता और बेटे को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। अस्पताल लाते समय सीमा ने दम तोड़ दिया। वहीं लखन और राघवेंद्र का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Comments