बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
शहडोल में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसने हेलमेट नहीं पहना था। हेलमेट होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के केशवाही क्षेत्र अंतर्गत सिंधली गांव का रहने वाला युवक रोहित पिता रामगोपाल तिवारी (32) अपनी मोटरसाइकिल से घर से बाजार जाने के लिए निकला था। युवक घर से कुछ दूर पहुंचा ही था कि बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इसमें रोहित तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। युवक रोहित बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहा था। युवक अगर हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा होता तो शायद युवक की जान बच सकती थी।
चौकी प्रभारी केशवाही ने बताया कि घटना की खबर लगते ही मौके पर टीम पहुंची थी। युवक की बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
7 जुलाई से 7 सितंबर तक चलाया जा रहा विशेष अभियान
बता दें कि प्रदेश भर में यातायात नियम का पालन करने के लिए जिलेभर की पुलिस अभियान चला रही है, लेकिन इसका असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित ने बताया कि लगातार जिले भर के थाने चौकी एवं यातायात पुलिस यातायात नियम का पालन कराने के लिए वाहन चालकों को समझाइश के साथ-साथ चालानी कार्यवाही भी कर रही है. लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिसकी वजह से घटनाएं बढ़ रही हैं।
Comments