बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी-आरएसएस सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है. सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे.इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका यह भी कहना था कि बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है, वहीं बीजेपी-आरएसएस चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो.
Comments