जज के घर चोरी करने वाली निकली नौकरानी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
करीब डेढ़ माह पूर्व सीजेएम के आवास से गहने चोरी हो गए थे। चोरी करने वाली घर की नौकरानी ही निकली, जिसने भोपाल के एक बैंक में गहने गिरवी रखकर नकद राशि निकलवा ली थी और चोरी के रुपयों से ऐश कर रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक सीजेएम अर्चना नायडू बोड़े जिला न्यायालय परिसर स्थित आवास में निवास करती हैं। करीब डेढ़ माह पूर्व उनके निवास स्थान से कीमती गहने चोरी हो गए थे। इस मामले में थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी। जांच के दौरान पता चला कि चोरी की वारदात को न्यायाधीश के आवास में काम करने वाली नौकरानी ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला नौकरानी को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि चोरी के गहने उसने भोपाल की एक बैंक में गिरवी रखकर रुपये हासिल कर लिए थे और रुपयों को अपने ऐशो आराम पर खर्च कर रही थी।
पुलिस ने महिला चोर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments