कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर के उद्घाटन के मद्देनजर प्रगति मैदान के आसपास बड़ी संख्या में अपने कर्मियों को तैनात किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा इकाई, स्वाट टीम और यातायात इकाई के कर्मियों के साथ नई दिल्ली जिले के लगभग 2,000 कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है.
Comments