खुशियों के ओटले संस्था को मिला सम्मान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में सिटी पुलिस थाने के पीछे संचालित सामाजिक संस्था खुशियों के ओटले को दिल्ली की भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद संस्था ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया। सम्मान देन वाली संस्था भारत सरकार कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय अधिनियम आठ द्वारा स्थापित है। ख़ुशियों के ओटले के संचालक सुरजीत सिंह ने बताया कि नई दिल्ली में भारतीय प्राथमिक चिकित्सा परिषद (FACI) द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह का आयोजन लोधी रोड स्थित इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर (IICC) में किया गया। इस समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने अतुलनीय व उत्कृष्ट योगदान के लिए 35 चुनिंदा महानुभावों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित भी किया गया।
श्रीलंका के विश्वविद्यालय यूरोपियन यूनिवर्सिटी कॉलेज के साथ मिलकर ये आयोजन किया गया है, जिसके तहत ब्यावरा में संचालित हो रहे खुशियों के ओटले की गतिविधियों को देखते हुए यूनिवर्सिटी के उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण व डॉक्यूमेंट्री जांच के बाद ओटले की टीम से सुरजीत सिंह और रवि कुमार साहू का चयन मानद उपाधि पीएचडी की डाक्टरेट डिग्री के लिए किया गया। कोविड के दौरान समाज में जरूरतमंदों की, प्रवासी मजदूरों की और रोगियों की सेवा करने पर विशेष रूप से सराहनीय कार्य को देखते हुए यूनिवर्सिटी द्वारा यह मानद उपाधि हेल्थ केयर सर्विस और सामाजिक मदद दर्शन के रूप में प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मध्यप्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसायटी के पूर्व चेयरमैन आशुतोष पुरोहित ने शिरकत की।
Comments