एशिया का पहला कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग संस्थान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो की पहचान अब फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन (एफटीओ) केंद्र के रूप में भी होगी, जहां युवा हेलीकॉप्टर और विमान उड़ाने का प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छतरपुर जिले के खजुराहो में दो एफटीओ केंद्र का लोकार्पण किया। इस मौके पर सिंधिया ने शीघ्र ही खजुराहो से वाराणसी के बीच वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की सेवा आरंभ करने की घोषणा की।
सिंधिया ने कहा कि खजुराहो में प्रारंभ हुए दो फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन (एफटीओ) में से एक देश का नहीं, बल्कि एशिया का महत्वपूर्ण कमर्शियल हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। अब खजुराहो की पहचान न केवल एक पर्यटक स्थल के रूप में बल्कि एक एफटीओ केंद्र के रूप में भी होगी। एफटीओ की मदद से अब खजुराहो और आसपास के युवा पायलट बनने का प्रशिक्षण हासिल कर विमान या हेलीकॉप्टर को ही नहीं, अपने देश को भी और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, मध्य प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के साथ जनप्रतिनिधि, केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे।
सात साल में देश में दोगुने हुए एफटीओ
सिंधिया ने कहा कि खजुराहो के अलावा इंदौर, सागर और गुना में भी एक-एक एफटीओ है। देश में विमानन सेवाओं में विस्तार के क्रम में पायलटों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। केंद्र की मोदी सरकार ने एफटीओ नीति बनाई है। 2016 में देश में केवल 28 फ्लाइंग अकादमी थी, जो अब बढ़कर 57 हो गई हैं। पिछले साल 1135 कमर्शियल पायलट्स लाइसेंस नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने जारी किए जो अपने आप में एक कीर्तिमान हैं। इस वर्ष मात्र पांच महीनों में संख्या बढ़कर 731 हो गई है। इस वजह से देश में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पायलट विदेशी एयरलाइंस से भी जुड़ रहे हैं।
इंडियन फ्लाइंग एकेडमी
इंडियन फ्लाइंग एकेडमी शौर्य फ्लाइट सिम प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई है, जिसे प्रधानमंत्री की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत खजुराहो हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया है। इसने पांच विमान अधिग्रहित किए हैं। इनमें से चार आ चुके हैं। इन चार में से तीन विमान सिंगल-इंजन विमान हैं जिनमें दो डायमंड डीए 40, एक इवेक्टर और एक मल्टी इंजन विमान-डायमंड डीए 42 शामिल हैं। भारतीय फ्लाइंग अकादमी में प्रति बैच उड़ान प्रशिक्षण के लिए 40 छात्रों की क्षमता होगी और एफटीओ में प्रति वर्ष 2 बैच होंगे।
फ्लाईओला एविएशन एकेडमी (जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड)- हेलीकॉप्टर एफटीओ
फ्लाईओला एविएशन एकेडमी हेलीकॉप्टर एफटीओ एशिया का पहला वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस (सीएचपीएल) प्रशिक्षण संस्थान है। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी के बेड़े में वर्तमान में दो रॉबिन्सन आर44 हेलीकॉप्टर हैं और एक समय में उड़ान प्रशिक्षण के लिए 20 छात्रों की क्षमता है।
फ्लाईओला एविएशन एकेडमी (जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड)- फिक्स्ड विंग एफटीओ
फ्लाईओला एविएशन अकादमी का फिक्स्ड विंग एफटीओ मल्टी-इंजन प्रशिक्षण विमान पर प्रशिक्षण दे रहा है जिसे हाई परफॉर्मंस विमान माना जाता है। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी के ट्रेनर बेड़े में दो सिंगल इंजन और चार मल्टी-इंजन विमान शामिल हैं। एकेडमी एक बैच में 20 कैडेट्स को प्रशिक्षित कर सकती है।
Comments