सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Social Media
विस्तार Follow Us
जबलपुर में घर से लापता आठ साल के बालक का शव आठ दिन बाद जंगल में नाले में कंकाल के रूप में मिला। परिजनों के कपड़े के आधार पर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निरौजाबाद थानान्तर्गत ग्राम सिंहपवॉर निवासी राकेश रैदास का आठ साल का बेटा राज रैदास लापता हो गया था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम बिलाइकाप के जंगल में नाले किनारे एक बच्चे का कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
बच्चे का बॉडी पूरी तरफ डिकम्पोज हो गई थी। परिजनों ने कपड़े के आधार पर उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने अधिकारिक पुष्टि के लिए बच्चे का सैंपल डीएनए के लिए भिजवा दिया है। बच्चे की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना से क्षेत्र में दशहत का माहौल व चर्चाएं गर्म हैं।
Comments