लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Chhatarpur Crime: मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक आदिवासी ने दूसरे आदिवासी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। हत्यारा वहीं तब तक बैठा रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। घटना स्थल पर मौजूद लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
छतरपुर से सरेआम हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक आदिवासी युवक ने दूसरे आदिवासी को कुल्हाड़ी से काट डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर की है।
बता दें कि यहां जमीन विवाद को लेकर दीना आदिवासी ने दिनदहाड़े खेत पर लखन आदिवासी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लखन आदिवासी कुल्हाड़ी के हमले से वहीं पर गिर गया। जहां खून से लथपथ लखन आदिवासी तड़पता रहा और दीना आदिवासी कुल्हाड़ी लेकर तब तक वहीं बैठा रहा, जब तक लखन की मौत नहीं हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या करने वाले दीना आदिवासी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
Comments