सांसद डॉक्टर केपी यादव – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉ. केपी यादव संसद में चल रहे मानसून सत्र को लेकर सक्रियता से विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े जनहित के मुद्दों को उठा रहे हैं। इसी तारतम्य में यादव द्वारा 24 जुलाई को कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से विभिन्न प्रश्न पूछ कर जानकारी मांगी।
इस पर संबंधित मंत्रालयों के मंत्रीगणों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के विधिवत उत्तर प्रदान किए। गौरतलब है कि सांसद डॉक्टर केपी यादव प्रत्येक लोकसभा सत्र में जनता से जुड़े लोकहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से संसद में उठाते आए हैं।
विगत दिनों जारी संसदीय प्रावीण्य सूची में गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉक्टर केपी यादव सबसे सक्रिय 100 सांसदों में शामिल रहे हैं। जो उनकी सक्रियता व जनता की मूल समस्या के विषय में सरकार का ध्यान आकर्षण कराने का प्रमाण है।
Comments