NHAI के असिस्टेंट प्रोफेसर के आवास पर एसीबी ने मारी रेड – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
एनएचएआई के असिस्टेंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर छिंदवाड़ा में पदस्थ रहे रामराव दाढ़े के वर्धमान सिटी स्थित आलीशान बंगले में सोमवार शाम केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की एन्टी करप्शन विंग ने रेड मारी। देर रात तक यह कार्रवाई चलती रही। बताया जा रहा है कि वर्तमान में दाढ़े कटनी में पदस्थ हैं। वे छिंदवाड़ा में दो वर्षों तक पदस्थ रहे है। वर्धमान सिटी में रामराव दाढ़े का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये है। उनके घर में लिफ्ट भी लगी हुई है। इससे उनकी शानो शौकत और अकूत संपत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कई बड़े शहरों में संपत्ति
सूत्रों की माने तो एनएचएआई में लंबे समय से पदस्थ रामराव दाढ़े मेगा प्रोजेक्टों में रहे हैं, ऐसे में जिसकी शिकायत मिलने पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापा मारा है। यहां देर रात तक जांच चलती रही। वही आय से अधिक संपत्ति सहित किए गए भ्रष्टाचार के तहत जांच जारी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के हैं दामाद
दाढ़े कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के बड़े भाई के दामाद हैं। वे प्रदेश के बड़े शहरों में लंबे समय से रहे हैं, जबकि छिंदवाड़ा से उनका शुरूआत से ही गहरा नाता रहा है।
Comments