जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
प्रदेश में सीधी में पेशाब कांड के बाद इंदौर में दो आदिवासी युवकों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आने के बाद विधायक हीरालाल अलावा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल मंगू भाई पटेल से इस्तीफा देने की मांग की। अलावा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के शासन में लगातार आदिवासियों के ऊपर बर्बारता पूर्वक अत्याचार बढ़ते जा रहे है। उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार आदिवासी बेटे और बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। विधायक ने कहा कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से होने के बावजूद आदिवासी समाज को सुरक्षा और संरक्षण देने में आवश्यक कदम नहीं उठा पा रहे है। विधायक ने कहा कि हम राज्यपाल और राष्ट्रपति से मांग करते है कि आप यदि आदिवासी समाज के लोगों को सुरक्षा और संरक्षण नहीं दे सकते तो आपको अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।
अलावा ने कहा कि मध्य प्रदेश में संविधान की पांचवी अनुसूचीं और छठवीं अनुसूची और पैसा कानून के तहत जो प्रावधान धरातल पर लागू करने थे, उन प्रावधानों को प्रदेश की शिवराज सरकार आदिवासी इलाको में पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम हुई। यहीं कारण है कि प्रदेश में आदिवासियों के खिलाफ लगातार अत्याचार के मामले सामने आ रहे है।
अलावा ने कहा कि यहीं वजह है कि कुछ वर्षों में नेमावर हत्याकांड में आदिवासी बेटियों को 10-10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ा गया। नीमच में आदिवसी कन्हैया भील को पिकअप के पीछे बांधकर घसीट घसीट कर मारा गया। भमौरी में आदिवासी महिला को जिंदा जला दिया गया। खरगोन में आदिवासी युवकों की हत्या हुई है। अलावा ने कहा कि शिवराज सरकार आदिवासी के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की।
Comments