Vikram Mastal joins Congress – Photo: Amar Ujala Detail Follow Us 99799 99987 0702884 0702884 74018 88479 0380359 999990775138 Madhya Pradesh Congress President and former Chief Minister Kamal Nath and MP Nakulnath and Vikram Mastal Sharma, who played the role of Lord Hanumanji in Ramayana, bowed down at Siddha Simariya Hanuman Temple. After worshiping all the deities sitting in the sanctum sanctorum of the temple, wished for the happiness, peace and prosperity of the district, state and country. Prayed to God for prosperity in the lives of the farmers and a bright future for the youth. Please tell that the year 506 Ramanand Sagar ji re-read the Ramayana Made a serial, in which the role of Lord Hanuman was played by Vikram Mastal Sharma. He is originally a resident of Budhni in Madhya Pradesh. Chief Minister Shivraj Singh Chouhan is also the resident of the place. Vikram took Congress membership in Siddha Simariya Dham on Tuesday. Addressing the program organized, Vikram Mastal Sharma said with the chanting of Jai Shri Ram, Hanuman ji’s work is Have to do service. Whoever is a devotee of Hanuman ji has service in him. He further said that you must have seen many banner posters of development. But if you want to see the real development then you have to come to Chhindwara. ,
उन्होंने अपने उद्बोधन में आगे कहा, जिस तरह कमलनाथ की सरकार गिराई गई, मैं इससे व्यक्तिगत रूप से आहत हूं। क्योंकि कमलनाथ मध्यप्रदेश में आईफा लेकर आ रहे थे। इसका लाभ हम कलाकारों को मिलता। लेकिन सरकार गिराकर सभी कलाकारों को नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने कमलनाथ को प्रगति पुरुष नाम देते हुए कहा कि विकास भाषणों से नहीं काम करने से होता है। उन्होंने अपने क्षेत्र की एक समस्या की ओर ध्यान आकर्षण कराते हुए कहा कि विभिन्न अधिकारियों से बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अंत में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन किया, फिर सीएम हेल्पलाइन वापस लेने के लिए फोन आया।
जब उन्होंने सीएम हेल्पलाइन वापस नहीं ली तो अंत में सीएम हेल्पलाइन बंद कर दी गई। अगले दिन अख़बार में देखा, उसमें सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में बुधनी जिला प्रथम स्थान पर है। वर्तमान सरकार प्रचार पर चल रही है। उन्होंने मध्यप्रदेश के समस्त मतदाओं से आग्रह किया कि सच्चाई का साथ दें, ताकि कमलनाथ का यह विकास का रथ एमपी के सभी जिलों में पहुंचे। विक्रम ने पूर्व सीएम कमलनाथ को गदा भेंट किया।
Comments