थाना माकड़ोन – फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार Follow Us
माकड़ोन के बैंक में शनिवार को किराना दुकान का कर्मचारी रुपये जमा कराने गया था। बैंक में भीड़ के चलते लाइन लगी हुई थी। वह लाइन में खड़ा था। इसी दौरान किसी ने ब्लेड से झोले को काटा और उसमें से 50 हजार रुपये निकाल लिए। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए उसके आगे और पीछे खड़ी दो महिलाओं पर शंका जताई है।
पुलिस के अनुसार श्याम पिता जगदीश परमार किराना दुकान पर काम करता है और शनिवार दोपहर दुकानदार ने उसे एक लाख 30 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा कराने भेजा था। श्याम बैंक में पहुंचा जहां काफी भीड़ थी और केश जमा कराने वाले काउंटर पर लाइन लगी थी। रुपये जमा कराने के लिए वह भी लाइन में लग गया और नोटों से भरा झोला उसके हाथ में था। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने ब्लेड से झोला काट और उसमें से 50 हजार रुपये की गड्डी निकाल ली, जब वह काउंटर तक पहुंचा और रुपये देखे तो झोला फटा हुआ था। उसने वहां रुपये तलाशने शुरू किए, लेकिन नहीं मिले।
उसने दुकान मालिक को सूचना दी और थाने पहुंचकर रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि लाइन में उसके आगे और पीछे दो महिलाएं खड़ी थीं और संभवत: उन्हीं ने झोला काटकर रुपये चुराए हैं। पुलिस ने बैंक जाकर जांच की तो पता चला कि वहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है और इस वजह से चोरी करने वालों का पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार बैंक का संचालन एक छोटे से कमरे में हो रहा है और वहां भीड़ हर दिन लगती है और इसी का फायदा चोरी करने वालों ने उठाया है।
Comments