मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. अमेरिका के मिडवेस्ट साउथ में भीषण तूफान आया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी. एयर इंडिया की फ्लाइट में पैसेंजर ने पेशाब किया और फिर थूका. देश-विदेश की खबरों के बने रहें प्रभात खबर के साथ.
लाइव अपडेट
Tue, Jun 27, 2023, 8: 01 PM IST
गौहाटी हाईकोर्ट को स्थानांतरित करने के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन
गौहाटी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने हाईकोर्ट को ब्रह्मपुत्र नदी के पार उत्तरी गुवाहाटी में स्थानांतरित करने का विरोध करते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया. अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि वकीलों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने से सत्र अदालत का कामकाज प्रभावित हुआ, हालांकि हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. बार एसोसिएशन के वकीलों ने शहर के लतासिल इलाके में पुराने हाईकोर्ट भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Tue, Jun 27, 2023, 5: 26 PM IST
विधि आयोग ने कहा, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए राजद्रोह कानून जरूरी
विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ऋतुराज अवस्थी ने राजद्रोह पर कानून को बरकरार रखने की सिफारिश का बचाव करते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए यह जरूरी है.
Tue, Jun 27, 2023, 4: 26 PM IST
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा आज एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराए आतंकवादी की पहचान आदिल मजीद लोन के रूप में हुई है. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड आदि सामग्री बरामद हुई है.
#UPDATE जमà¥à¤®à¥‚-कशà¥à¤®à¥€à¤° | सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¾ बलों दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ आज à¤à¤• मà¥à¤ à¤à¥‡à¤¡à¤¼ के दौरान मार गिराठआतंकवादी की पहचान आदिल मजीद लोन के रूप में हà¥à¤ˆ है। मà¥à¤ à¤à¥‡à¤¡à¤¼ सà¥à¤¥à¤² से हथियार और गोला-बारूद, à¤à¤• पिसà¥à¤¤à¥Œà¤², à¤à¤• गà¥à¤°à¥‡à¤¨à¥‡à¤¡ आदि सामगà¥à¤°à¥€ बरामद हà¥à¤ˆ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2023
Tue, Jun 27, 2023, 3: 21 PM IST
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, नौ साल में देश का सड़क नेटवर्क 59 फीसदी बढ़ा
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि पिछले नौ वर्षों में किए गए मोदी सरकार के विकास कार्यों के तहत भारत का सड़क नेटवर्क 59 फीसदी बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में देश का सड़क नेटवर्क करीब 1,45,240 किलोमीटर है, जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह सिर्फ 91,287 किलोमीटर ही था. इस तरह देश के सड़क नेटवर्क में पिछले नौ वर्षों के दौरान 59 प्रतिशत की उच्च वृद्धि हुई है.
Tue, Jun 27, 2023, 2: 37 PM IST
खाड़ी देशों के लिए अधिक हवाई किराया को लेकर मुस्लिम यूथ लीग का प्रदर्शन
केरल में मुस्लिम यूथ लीग (एमवाईएल) के कार्यकर्ताओं ने खाड़ी देशों के लिए अध हवाई किराया को लेकर कोझिकोड में आयकर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
Tue, Jun 27, 2023, 2: 00 PM IST
ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की सेवोके एयरबेस पर आपात लैंडिंग कराई गई. वह जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं. बताया जा रहा है कि कम दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने बताया, ममता बनर्जी सुरक्षित हैं.
Due to low visibility, West Bengal CM Mamata Banerjee’s helicopter made an emergency landing at Sevoke Airbase. She was going to Bagdogra after addressing a public gathering at Krinti, Jalpaiguri. She is safe, says TMC leader Rajib Banerjee
(file pic) pic.twitter.com/IVNIPV3oJD
— ANI (@ANI) June 27, 2023
Tue, Jun 27, 2023, 12: 38 PM IST
दिल्ली में तेलंगाना कांग्रेस नेताओं के साथ खरगे और राहुल गांधी की बैठक
दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में तेलंगाना कांग्रेस नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी मौजूद हैं.
#WATCH | Telangana Congress leaders’ meeting underway at the AICC office in Delhi
Congress president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi are present at the meeting. pic.twitter.com/otgJmM9hul
— ANI (@ANI) June 27, 2023
Tue, Jun 27, 2023, 12: 34 PM IST
भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई : नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 9 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें नंबर पर थीं आज आपके नेतृत्व में भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है. हम सबको जानकर खुशी होगी कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष अपने वक्तव्य में कहता है कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है.
Tue, Jun 27, 2023, 12: 30 PM IST
महाराष्ट्र में केसीआर की मौजूदगी में कई नेता बीआरएस में शामिल
सोलापुर के सरकोली में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति में महाराष्ट्र के कई नेता बीआरएस पार्टी में शामिल हुए.
Tue, Jun 27, 2023, 12: 10 PM IST
आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी, 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला
भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी. भारत में अक्टूबर और नवंबर में खेला जाना है वर्ल्ड कप. इंग्लैंड 5 अक्टूबर को शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड से खेलेगा. जबकि भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान शुरू करेगा.
Tue, Jun 27, 2023, 12: 06 PM IST
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बताया बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत
भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ, सबसे मजबूत कार्यक्रम में कहा, कार्यकर्ता ही बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत हैं. पीएम मोदी ने 10 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रूप से संबोधित किया.
Tue, Jun 27, 2023, 12: 02 PM IST
आईपीएस अधिकारी डॉ शेख दरवेश साहब बने केरल के नये डीजीपी
आईपीएस अधिकारी डॉ शेख दरवेश साहब को केरल के नये डीजीपी नियुक्त किए गए. गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव डॉ वी वेणु केरल के नये मुख्य सचिव होंगे.
IPS officer Dr Shaik Darvesh Saheb (in file pic) appointed as the new DGP of Kerala.
Dr V Venu, Additional Secretary of Home Department to be the new chief secretary of Kerala. pic.twitter.com/yDXLJ6RcBj
— ANI (@ANI) June 27, 2023
Tue, Jun 27, 2023, 12: 00 PM IST
पीएम मोदी ने भोपाल में सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे.
Tue, Jun 27, 2023, 11: 13 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. आज जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई है, वे हैं- भोपाल (रानी कमलापति)-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस; रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस; धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस.
#WATCH | Madhya Pradesh | PM Narendra Modi flags off five Vande Bharat trains from Rani Kamlapati Railway Station in Bhopal.
Vande Bharat trains that have been flagged off today are-Bhopal (Rani Kamalapati)-Indore Vande Bharat Express; Bhopal (Rani Kamalapati)-Jabalpur Vande… pic.twitter.com/N4a72zwR0m
— ANI (@ANI) June 27, 2023
Tue, Jun 27, 2023, 10: 03 AM IST
प्रगति मैदान नकदी लूट मामले में अबतक पांच गिरफ्तार
प्रगति मैदान सुरंग लूट मामला में अब तक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो 24 जून को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर अज्ञात हमलावरों के एक समूह ने एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर 1.5 से 2 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी.
#UPDATE | Pragati Maidan Tunnel loot case: One more person apprehended, total 5 people arrested so far: Crime Branch, Delhi Police
— ANI (@ANI) June 27, 2023
Tue, Jun 27, 2023, 9: 26 AM IST
बीएमसी अधिकारी के साथ मारपीट के आरोप में उद्धव गुट के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, चार गिरफ्तार
मुंबई की वकोला पुलिस ने बीएमसी अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है इनकी पहचान सदा परब, हाजी अलीम, उदय दलवी और संतोष कदम के रूप में की गई है.
Tue, Jun 27, 2023, 9: 24 AM IST
असम में परिसीमन मसौदा प्रस्ताव के विरोध में 12 घंटे का बंद
असम में भारत के चुनाव आयोग (ECI) द्वारा प्रस्तावित परिसीमन मसौदे के विरोध में कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने बराक घाटी, कछार, करीमगंज और हैलाकांडी जिलों में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है.
Tue, Jun 27, 2023, 7: 53 AM IST
महाराष्ट्र के काथ एन घाट होटल में लगी आग, मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र के ठाणे के ‘काथ एन घाट’ होटल में आग लग गई. मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां मौजूद हैं. कोई चोट की सूचना नहीं दी गई है. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
Tue, Jun 27, 2023, 7: 18 AM IST
बेंगलुरु में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार
महंगाई के बीच लोगों को एक और झटका लगा है. टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है. बेंगलुरु में टमाटर 100 रुपये बिक रही है.
Tue, Jun 27, 2023, 7: 14 AM IST
पीएम मोदी आज पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना-रांची सहित एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
Tue, Jun 27, 2023, 7: 12 AM IST
अमेरिका के मिडवेस्ट साउथ में भीषण तूफान, तीन की मौत
अमेरिका के मिडवेस्ट साउथ में भीषण तूफान आया. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी.
Tue, Jun 27, 2023, 7: 10 AM IST
कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
JharkhandnationalbreakingPublished Date
Tue, Jun 27, 2023, 10: 56 PM IST
Comments